scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना महंगा, चांदी सस्ती, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का भाव

Gold Price Today 29 December 2022: सोने की कीमतों में आज तेजी और चांदी की कीमत में कमी देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बीते दिन की तुलना में आज यानी 29 दिसंबर को सोना महंगा हुआ है और चांदी सस्ती हो गई है.

Advertisement
X
Gold Price Today (File Photo)
Gold Price Today (File Photo)

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 29 दिसंबर को सोने की कीमतों में बढ़त और चांदी के दामों में कमी देखने को मिली है. ताजा कीमतों के मुताबिक, सोने के दाम 54 हजार के पार और चांदी के कीमत 67 के पार है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 54649 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) के दाम 67660 रुपये हैं.

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम 54430 हो गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 50059 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 40987 रुपये पर पहुंच गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 31970 रुपये महंगा हो गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी गिरावट के साथ 67660 रुपये पहुंच गई है.

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव?
सोने-चांदी के दाम में बदलाव देखने को मिलता है. सुबह के ताजा अपडेट के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 78 रुपये सस्ता हुआ है और 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 78 रुपये सस्ता हुआ. वहीं, 916 प्योरिटी वाला सोना 72 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 59 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 46 रुपये महंगा हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज पूरे 188 रुपये सस्ती हो गई है. 

Advertisement
  शुद्धता गुरुवार सुबह के दाम गुरुवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 54649  
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 54430  
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 50059  
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 40987  
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 31970  
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 67660            

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.
 

Gold-Silver Price table

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement