scorecardresearch
 

Crorepati Stock: पहले 46500% रिटर्न... अब कंपनी देगी डिविडेंड, 1 शेयर पर इतना होगा मुनाफा

Shriram Finance Share: साल 2023 में कंपनी ने निवेशकों को 3 बार डिविडेंड (Dividend) का लाभ दिया था. एक शेयर पर निवेशकों को 55 रुपये का लाभ होता है.

Advertisement
X
डिविडेंड देगी ये कंपनी
डिविडेंड देगी ये कंपनी

निवेशकों की तगड़ी कमाई कराने वाली कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया है. यह डिविडेंड कंपनी के उन निवेशकों को दिया जाएगा, जिनके पास श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के शेयर (Shriram Finance Share Price) हैं. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया गया है. एक शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड जारी किया जाएगा. 

श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड ने एक बार फिर डिविडेंड (Shriram Finance Dividend) का ऐलान किया है. कंपनी इस बार 1 शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड देगी. कंपनी ने जानकारी दी है कि 6 फरवरी, मंगलवार को रिकॉर्ड डेट रहेगा. इसका मतलब है कि कंपनी के निवेशक के तौर पर इस दिन तक जिसका नाम रहेगा, उसे ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा. 

पिछले साल तीन बार दिया था डिविडेंड 
साल 2023 में कंपनी ने निवेशकों को 3 बार डिविडेंड (Dividend) का लाभ दिया था. पिछले साल एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 55 रुपये का डिविडेंड मिला था. वहीं 2022 में भी निवेशकों को डिविडेंड दिया गया था. अब कंपनी ने साल 2024 का पहना डिविडेंड जारी किया था. 23 जनवरी को कंपनी ने ऐलान किया था कि 10 रुपये के फेस वैल्‍यू पर 10 रुपये का डिविडेंड जारी किया जाएगा. 

Advertisement

कंपनी ने 46500% का दिया रिटर्न 
5 रुपये पर श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर (Shriram Finance Share Price) 1999 में मार्केट में लिस्‍ट हुए थे. इसके बाद से यह स्‍टॉक तेजी से बढ़ रहा है. अभी तक इस कंपनी के स्‍टॉक ने 46,539.84% का रिटर्न दिया है. 25 साल में यह शेयर 5 रुपये से 2,318 रुपये प्रति शेयर पर पहुंचा है. एक महीने में यह स्‍टॉक 13 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. छह महीने में इसने 28 फीसदी और एक साल में 87 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

पांच साल में इतना फायदा 
श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड ने पांच साल में 127 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 8 खबर रुपये है. इस कंपनी के 52 वीक का हाई लेवल 2,352.95 रुपये और लो लेवल 1,190 रुपये प्रति शेयर है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement