Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखी गई. शुक्रवार को सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 127 अंकों की गिरावट के साथ 59,857.33 पर खुला था, लेकिन इसकी गिरावट बढ़ती गई. दोपहर 2.18 बजे के आसपास सेंसेक्स 895 अंकों की भारी गिरावट के साथ 59,089.37 तक चला गया. आज IRCTC के शेयर में भारी गिरावट देखी गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 677.77 अंकों की गिरावट के साथ 59,306.93 पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 33 अंक की गिरावट के साथ 17,833.05 पर खुला. सुबह 9.22 बजे के आसपास निफ्टी गिरते हुए 17,613.10 तक चला गया. कारोबार के अंत में एनएसई 185.60 अंक टूटकर 17,671.65 पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय स्तर से मिले-जुले संकेत मिले.
29 फीसदी टूट गया IRCTC का शेयर
रेल मंत्रालय ने IRCTC से कहा है कि टिकट बिक्री से मिलने वाली convenience फीस का 50% कंपनी रेलवे को दे. इस खबर के आने के बाद बीएसई पर IRCTC का शेयर करीब 29 फीसदी टूटकर 650.10 रुपये पर चला गया. हालांकि बाद में यह खबर आई कि रेल मंत्रालय ने अपना यह फैसला वापस ले लिया है. इसके बाद IRCTC के शेयर कुछ संभल गए. कारोबार के अंत में IRCTC 7.45% टूटकर 845.65 पर बंद हुआ.
कई सेक्टर संभल गए
इसके बावजूद बैंक, फाइनेंशियल और आईटी स्टॉक के अलावा बाकी सेक्टर हरे निशान में देखे गए. निफ्टी बैंक में 1 फीसदी की गिरावट आई. निफ्टी फाइनेंशियल और आईटी में 1-1 फीसदी की गिरावट देखी गई.
IRCTC स्टॉक स्प्लिट आज से लागू
IRCTC ने अपने स्टॉक को 1:5 के रेश्यो में Split यानी विभाजित किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 29 अक्टूबर यानी आज शुक्रवार को रखा गया था. IRCTC के बोर्ड ने इस साल 12 अगस्त को हुई एक बैठक में स्टॉक स्पिल्ट को मंजूरी दी थी. 1:5 का मतलब है कि हर एक शेयर को पांच शेयरों में विभाजित किया गया. इससे स्टॉक की वैल्यू कम हो जाएगी, जिससे रिटेल निवेशकोंं के लिए इसे खरीदना और ट्रेड करना आसान हो जाएगा.