scorecardresearch
 

मिसेज बेक्टर्स की जबरदस्त लिस्टिंग, सेंसेक्स 529 अंकों की उछाल के साथ बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 299 अंकों की तेजी के साथ 46,743 पर खुला.कारोबार के अंत में सेंसेक्स 529 अंकों की उछाल के साथ 46,973.54 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी करीब 148 अंकों की उछाल के साथ 13,749.25 पर बंद हुआ. 

Advertisement
X
शेयर बाजार में आज तेजी का रुख है
शेयर बाजार में आज तेजी का रुख है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी
  • मिसेज बेक्टर्स के IPO की शानदार लिस्टिंग
  • सेंसेक्स 529 अंकों की उछाल के साथ बंद

शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 299 अंकों की तेजी के साथ 46,743 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 71 अंक की तेजी के साथ 13,672.15 पर खुला. 

सेंसेक्स दिन भर हरे निशान में रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 529 अंकों की उछाल के साथ 46,973.54 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी करीब 148 अंकों की उछाल के साथ 13,749.25 पर बंद हुआ. 

फिर 47 हजार पार हुआ सेंसेक्स 

कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक बार फिर 47 हजार के आंकड़े के पार चला गया था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स चढ़ते हुए 609 अंकों की उछाल के साथ 47,053.40 तक पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 170 अंकों की उछाल के साथ 13,771.75 तक पहुंचा. ज्यादातर सेक्टर सूचकांक हरे निशान में बंद हुए. आईटी सेक्टर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. बीएसई एनर्जी में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई, जबकि बैंकिंग, टेलीकॉम, मेटल, फाइनेंशियल, फार्मा सेक्टर में 1-1 फीसदी की बढ़त हुई. 

मिसेज बेक्टर्स की जबरदस्त लिस्टिंग 

मिसेज बेक्टर्स फूड के आईपीओ की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग थी. इसके शेयरों की जबरदस्त लिस्टिंग हुई है. कंपनी के शेयर 501 रुपये पर लिस्ट हुए और थोड़ी ही देर में 601 रुपये पर पहुंच गये, जबकि इसका अपर प्राइस बैंड 288 रुपये ही था. कारोबार के अंत में यह 595.55 रुपये पर बंद हुआ. 

Advertisement

वेदांता के शेयर में 13 फीसदी का उछाल     

वेदांता लिमिटेड के शेयर में आज 13 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया और यह 52 हफ्ते के ऊंचे स्तर तक पहुंच गया. ऐसी खबरें आयी हैं कि कंपनी के प्रमोटर 18.5 करोड़ शेयरों की एक ब्लॉक डील में खरीद करने वाले हैं. इसकी वजह से कंपनी के शेयर की कीमत चढ़कर 170.5 रुपये तक पहुंच गयी. कारोबार के अंत में यह 162.65 रुपये पर बंद हुआ. 

भारती एयरटेल में भी तेजी 

भारती एयरटेल के शेयर में भी आज करीब 3 फीसदी का उछाल आया और यह 522.95 रुपये पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में यह 517.05 रुपये पर बंद हुआ.अक्टूबर महीने में एयरटेल ने सबसे ज्यादा ग्राहक करीब 36 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं और इस मामले में उसने रिलायंस जियो को पीछे छोड़ दिया है.

 इसे देखें: आजतक LIVE TV 

ओरिएंट बेल में 14 फीसदी की तेजी 

ओरिएंट बेल के शेयर प्राइस में आज करीब 14 फीसदी की तेजी देखी गयी. इसमें इक्विटी इंटेलीजेंस इंडिया ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5.02 फीसदी कर ली है, जिसकी वजह से कंपनी के शेयर चढ़ गये. 

बुधवार को भी आयी थी तेजी 

हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 66 अंक की तेजी के साथ 46,072 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7 अंक की बढ़त के साथ 13,473.50 पर खुला. 

Advertisement

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 437 अंकों की तेजी के साथ 46,444.18 पर बंद हुआ. इसी तरह ​एनएसई निफ्टी 134.80 अंकों की तेजी के साथ पर 13,601.10 बंद हुआ. 

 

Advertisement
Advertisement