scorecardresearch
 

चीन की चिंता से उबरे शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स में 1030 अंकों की उछाल

Share market today: गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 431 अंकों की तेजी के साथ 59,358.18 पर खुला. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सुधार है. दोपहर 3.12 के आसपास सेंसेक्स 1030 अंकों की भारी उछाल के साथ 59,957.25 तक पहुंच गया. 

Advertisement
X
शेयर बाजार में तेजी का रुख (फाइल फाेटो)
शेयर बाजार में तेजी का रुख (फाइल फाेटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर बाजार आज हरे निशान में
  • अंतरराष्ट्रीय बाजारों से पॉजिटिव संकेत

चीन की एक रियल एस्टेट कंपनी Evergrande के डूबने की चिंता इस हफ्ते दुनिया भर के शेयर बाजारों पर हावी रही. लेकिन आज शेयर बाजार इससे कुछ बाहर निकलते दिखे. दोपहर 3.12 बजे के आसपास सेंसेक्स 1030 अंकों की भारी उछाल के साथ 59,957.25 तक पहुंच गया. इसके साथ ही सेंसेक्स-निफ्टी ने आज ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया.

गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 431 अंकों की तेजी के साथ 59,358.18 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 958.03 अंकों की तेजी के साथ 59,885.36 पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजारों से अच्छे संकेत मिले हैं. चीन के केंद्रीय बैंक ने बैकिंग सिस्टम में नकदी डालकर Evergrande मसले पर कुछ राहत देने की कोश‍िश की है. 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 124 अंक की तेजी के साथ 17,670.85 पर खुला. दोपहर के 3.12 बजे के आसपास निफ्टी 17,843.90 के स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी ने पहली बार इस आंकड़े को छुआ है. कारोबार के अंत में निफ्टी 280.40 अंकों की तेजी के साथ 17,827.05 पर बंद हुआ. 

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से अच्छे संकेत 

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, इसकी वजह से दुनिया भर के शेयर बाजारों में मूडपॉजिटिव रहा. इससे यह संकेत मिला है कि अभी अमेरिकी सरकार राहत पैकेज को वापस लेने का कदम नहीं उठाएगी. चीन के केंद्रीय बैंक ने बैकिंग सिस्टम में नकदी डालकर Evergrande मसले पर कुछ राहत देने की कोश‍िश की है. 

Advertisement

रुपया भी मजबूत 

रुपये की शुरुआत भी आज मजबूती के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 9 पैसे मजबूत होकर खुला. डॉलर के मुकाबले रुपया 73.78 के स्तर पर खुला. कारोबार के अंत में रुपया 23 पैसे की मजबूती के साथ 73.64 पर बंद हुआ. बुधवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी देखने को मिली थी. डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे कमजोर 73.87 के स्तर पर बंद हुआ था. 

कल था बाजार में उतार-चढ़ाव 

चीन की एक रियल एस्टेट कंपनी Evergrande दिवालिया होने की कगार पर है और इसका असर पूरी दुनिया के शेयर बाजारों (Share Market) पर पड़ा है. एवरग्रैंड के ऊपर करीब 304 अरब डॉलर (करीब 22.45 लाख करोड़ रुपये) का कर्ज है. आशंका है कि यह कहीं चीन में अमेरिका के सब-प्राइम और लीमैन ब्रदर्स जैसा संकट न साबित हो जाए. 

अंतरराष्ट्रीय सेंटिमेंट खराब होने का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा. बुधवार को भारतीय शेयर बाजार खुला तो हरे निशान में लेकिन बाद में इसमें उतार-चढ़ाव होने लगा. 


 

Advertisement
Advertisement