टाटा समूह से जुड़ी कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर कमाल कर रहे हैं. पिछले एक साल में इस शेयर का दाम करीब साढ़े तीन (3.5) गुना हो गया है. पिछले साल 18 जून को यह शेयर सिर्फ 318 रुपये का था. शुक्रवार को टाटा स्टील के शेयर 1091.30 रुपये पर बंद हुए.
यानी एक साल पहले अगर किसी ने इसमें 1 लाख रुपया लगाया होगा तो उसका धन करीब 3.43 लाख रुपये तक पहुंच गया होगा. गुरुवार को यह 1,133.75 रुपये तक पहुंच गया था. इस तरह एक साल में इसने 243 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसकी तुलना अगर सेंसेक्स से करें तो वह एक साल में करीब 56 फीसदी ही बढ़ा है.
अगर किसी ने एक साल पहले पांच लाख रुपये लगाए होते तो आज उसका धन 17.15 लाख रुपया होता. इस साल की ही बात करें तो यह शेयर अब तक करीब 76 फीसदी बढ़ चुका है.
अच्छा मुनाफा कमाया
मारवाड़ी शेयर्स एवं फाइनेंस लिमिटेड के हेड जितेश राणावत ने कहा, 'पिछले एक साल में टाटा स्टील ने काफी अच्छी तेजी दिखाई है. स्टील की कीमतें बढ़ने की वजह से दुनिया भर की स्टील कंपनियों ने अच्छा मुनाफा कमाया है. इस साल मार्च तक टाटा स्टील के कंसोलिडेटेड शुद्ध कर्ज में 28 फीसदी की गिरावट आई है.'
उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि इस कंपनी में टाटा BSL (जो पहले भूषण स्टील था) का विलय कर दिया जाएगा और कंपनी कलिंग नगर के कैपेक्स कार्यक्रम को तेज करेगी जिससे भारत में इसकी क्षमता बढ़ेगी.'
खरीदने की सलाह
इनवेस्टमेंट बैंकिंग फर्म Jefferies ने टाटा स्टील के शेयरों को 'खरीदने' की सलाह बरकरार रखी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1,500 रुपये रखा है. इसी तरह CLSA ने कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 1,362 रुपये का रखा है.
गौरतलब है कि कि वित्त वर्ष 2020-21 में टाटा स्टील ने 13,606.62 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जो एक साल पहले के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा है.