scorecardresearch
 

बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त, RIL के शेयर में तेजी, एयरटेल में 8 फीसदी गिरावट

कारोबार के आखिरी में सेंसेक्स 66 अंक या 37,668 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी की बात करें तो करीब 22 अंक लुढ़क कर 11,160 अंक के स्तर पर ठहर गया.

Advertisement
X
रिलायंस को एक और निवेश
रिलायंस को एक और निवेश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एयरटेल के शेयर में बड़ी गिरावट
  • रिलायंस के शेयर में आई तेजी
  • निवेश की खबर का मिला फायदा

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर से शुरुआती बढ़त गंवा दी. कारोबार के आखिरी में सेंसेक्स 66 अंक या 37,668 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी की बात करें तो करीब 22 अंक लुढ़क कर 11,160 अंक के स्तर पर ठहर गया. बीएसई इंडेक्स की बात करें तो सबसे अधिक गिरावट एयरटेल के शेयर में रही और यह 8 फीसदी तक लुढ़क गया. वहीं, रिलायंस के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए. आपको बता दें कि रिलायंस रिटेल में अमेरिका की फर्म केकेआर ने हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. ये डील 5550 करोड़ रुपये की है. 

इस बीच, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के बीच निवेशकों के सतर्क रुख के चलते रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे की बढ़त के साथ 73.57 के भाव पर बंद हुआ.डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ 73.59 पर खुला और दिन के कारोबार के दौरान उसमें एक सीमित दायरे में कारोबार हुआ. रुपया अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे की बढ़त के साथ 73.57 पर बंद हुआ. 

मंगलवार को बाजार में बिकवाली

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार भी कमजोर वैश्विक संकेतों से बिकवाली का दबाव दबाव बना रहा जिससे सेंसेक्स 300 टूटकर 37,734 पर बंद हुआ और निफ्टी करीब 97 अंक फिसलकर 11,154 के करीब रहा. कोरोना के कहर का साया घरेलू और वैश्विक बाजार पर लगातार बना हुआ है, जिसके चलते बिकवाली का दबाव बना रहा. 

Advertisement

सिर्फ आठ शेयर में बढ़त

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से आठ शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 22 शेयरों में गिरावट रही. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा बढ़त वाले पांच शेयरों एचसीएल टेक (2.43 फीसदी), टीसीएस (2.39 फीसदी), टेक महिंद्रा (1.70 फीसदी), सन फार्मा (1.35 फीसदी),और आईसीआईसीआई बैंक (1.04 फीसदी) शामिल रहे. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में मारुति (2.83 फीसदी), एलएंडटी (2.82 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.79 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.54 फीसदी) और ओएनजीसी (2.32 फीसदी) शामिल रहे.

 

Advertisement
Advertisement