scorecardresearch
 

Stock Market Rally: आज रिकॉर्ड हाई... कल गिरेगा या चढ़ेगा शेयर बाजार? जानिए आपको क्‍या करना चाहिए

लार्जकैप शेयरों में तेजी की अगुआई रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), भारती एयरटेल लिमिटेड , HDFC Bank Ltd और इंफोसिस लिमिटेड (Infosys Ltd) ने की. अकेले इन चार शेयरों ने सेंसेक्स की तेजी में करीब 500 अंकों का योगदान दिया. आइए जानते हैं कल शेयर बाजार की चाल कैसी रह सकती हैं.

Advertisement
X
Stock Market Ahead (File Photo)
Stock Market Ahead (File Photo)

शेयर बाजार में गुरुवार यानी आज गजब की तेजी देखी गई. सेंसेक्‍स और निफ्टी में करीब 2 फीसदी तक की तेजी आई. सेंसेक्‍स 1500 अंक चढ़ गया, जबकि निफ्टी 500 अंक तक उछल गया. हालांकि मार्केट बंद होने तक Sensex 1,439.55 अंक चढ़कर 82,962.71 पर बंद हुआ, जबकि Nifty 470.45 अंक चढ़कर 25,388.90 पर क्‍लोज हुआ. अब निवेशकों और ट्रेडर्स के मन में दो बड़े सवाल उठ रहे हैं कि आज इतनी बड़ी तेजी का क्‍या कारण रहा और अब आगे क्‍या होगा? 

क्‍यों आई शेयर बाजार में धुआंधार तेजी? 
पूरे दिन शेयर बाजार धीमी रफ्तार से चलता रहा, लेकिन दोपहर बाद अचानक से तेजी आई और जबरदस्‍त खरीदारी देखी गई. जिसके बाद शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई लेवल लगाया. निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्‍स के सभी शेयरों में अच्‍छी तेजी रही. यह तेजी यूरोपीय और एशिया के अन्‍य मार्केट से प्रभाव‍ित रही. क्‍योंकि अनुमान लगाया गया है कि फेड रेट में 25 बेसिस प्‍वाइंट की कटौती का दांव बढ़ चुका है. अगले सप्ताह 17-18 सितंबर को फेड पॉलिसी मीटिंग होने वाली है. 

इसके अलावा, रिपोर्टों के अनुसार चीन इस महीने की शुरुआत में 5 ट्रिलियन डॉलर से अधिक के बकाया बंधकों पर ब्याज दरों में कटौती करने पर विचार कर रहा है,  ECB की नीति बैठक उसी दिन बाद में होने वाली है, जिससे वैश्विक स्तर पर नीति में ढील की उम्मीदें बढ़ गई हैं, जिससे जोखिम उठाने की क्षमता में बढ़ोतरी हुई है. ग्‍लोबल स्‍तर पर ये खबरें ट्रेडर और निवेशकों को खूब रास आ रही हैं. जिस कारण शेयर बाजार में तेजी देखी गई है. 

Advertisement

निवेशकों को क्‍या करना चाहिए? 
लार्जकैप शेयरों में तेजी की अगुआई रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), भारती एयरटेल लिमिटेड , HDFC Bank Ltd और इंफोसिस लिमिटेड (Infosys Ltd) ने की. अकेले इन चार शेयरों ने सेंसेक्स की तेजी में करीब 500 अंकों का योगदान दिया. एक्‍पर्टस ने कहा कि निवेशकों को लार्ज कैप वाले शेयरों पर ज्‍यादा फोकस रखना चाहिए. साथ ही मिडकैप पर भी ज्‍यादा दांव लगा सकते हैं. 

शेयर बाजार की चाल आगे कैसी रहेगी? 
पीजीआईएम इंडिया म्यूचुअल फंड के सीआईओ विनय पहाड़िया ने कहा कि बाजार का स्वरूप बदल रहा है. अब यह एक बार फिर हाई ग्रोथ और उच्च गुणवत्ता वाली कंपनियों के पक्ष में हो गया है. यह नरम ब्याज दर के माहौल की उम्मीदों से प्रेरित है. हाइ ग्रोथ और उच्च गुणवत्ता वाली कंपनियों के लिए इनकम की उम्मीदें मजबूत बनी हुई हैं. उम्‍मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में रेट में कटौती मार्केट को और ऊपर लेकर जा सकती है. 

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा कि निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर अपने हालिया समेकन को तोड़ दिया है, जो बढ़ोतरी का संकेत देता है. उन्‍होंने कहा कि दैनिक चार्ट पर RSI तेजी से क्रॉसओवर दिखाता है, जो सकारात्मक भावना को मजबूत करता है. ऊपर की ओर रैली को देखें तो  25,470-25,500 रेंज तक निफ्टी जा सकता है. जबकि 25,100 पर सपोर्ट बना है. 

Advertisement

महंगाई दर में मामूली ग्रोथ 
भारत की खुदरा महंगाई में भी मामूली बढ़ोतरी हुई है, जो पांच साल में दूसरी बार सबसे कम रेट पर आ चुका है. ऐसे में एक्‍सपर्ट्स का अनुमान है कि मार्केट और निवेशक इस चीज को पॉजिटिव लेंगे और बाजार में शुक्रवार को भी तेजी देखी जा सकती है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट्स से सलाह जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement