scorecardresearch
 

63 रुपये का IPO कराएगा बंपर कमाई? 350 गुना से ज्‍यादा हुआ सब्‍सक्राइब

इस IPO के एक लॉट में 2000 शेयर हैं और रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम 126,000 रुपये निवेश करना था. वहीं हाई नेथवर्ट वाले इसमें 252,000 रुपये तक निवेश कर सकते हैं.

Advertisement
X
इस IPO में दमदार कमाई के संकेत
इस IPO में दमदार कमाई के संकेत

रुद्र गैस एंटरप्राइजेज (Rudra Gas Enterprises) को इन्‍वेस्‍टर्स की ओर से शानदार रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है. इस IPO को रिटेल निवेशकों ने 400 गुना से ज्‍यादा बुक किया है, जबकि कुल 350 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब किया गया है. इस IPO में निवेश करने का आखिरी मौका 12 फरवरी था. 13 फरवरी यानी आज इसके शेयरों का अलॉटमेंट होगा. कल 14 फरवरी को शेयर डीमैट काउंट में भेज दिए जाएंगे. साथ ही रिफंड भी कल भेजा जाएगा. 

रुद्र गैस एंटरप्राइजेज का IPO सब्‍सक्र‍िप्‍शन के लिए 8 फरवरी को ओपन हुआ था और 12 फरवरी को बंद हो गया. इस IPO के शेयरों की लिस्टिंग 15 फरवरी को होगी. इस IPO के एक लॉट में 2000 शेयर हैं और रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम 126,000 रुपये निवेश करना था. वहीं हाई नेथवर्ट वाले इसमें 252,000 रुपये तक निवेश कर सकते हैं. 

IPO का प्राइस बैंड 
Rudra Gas Enterprise IPO  का प्‍लान पब्लिक ऑफरिंग के जरिए 14.16 करोड़ रुपये जुटाने का था. कंपनी ने फ्रेश इश्‍यू के जरिए 22.48 लाख शेयर जारी किए गए हैं. यह एक एसएमई सेक्‍टर का आईपीओ है, जिसका प्राइस बैंड 63 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. IPO का फेस वैल्‍यू 10 रुपये है. बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड रुद्र गैस एंटरप्राइजेज का लीड मैनेजर है. 

Advertisement

ग्रे मार्केट में कमाई के अच्‍छे संकेत 
निवेशकों को यह आईपीओ ग्रे मार्केट में कमाई का शानदार मौका दे रहा है. यह अपने प्राइस बैंड से 80 फीसदी ज्‍यादा मुनाफे का संकेत दे रहा है. उम्‍मीद है कि रुद्र गैस एंटरप्राइजेज के शेयर 15 फरवरी को 113 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हो सकते हैं. 

क्‍या करती है कंपनी 
रुद्र गैस एंटरप्राइजेज बुनियादी ढांचे से संबंधित कई ग‍तिविधियों में शामिल है. कंपनी के प्राथमिक बिजनेस में फाइबर केबल नेटवर्क, गैस डिस्‍ट्रीब्‍यूशन नेटवर्क परियोजनाएं और मैन्‍युफैक्‍चर एक्‍यूपमेंट आदि है. कंपनी नगरपालिका गैस डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स इंडस्‍ट्रीज के लिए व्‍यापक सॉल्‍यूशन प्रोवाइड कराती है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement