scorecardresearch
 

कोई स्‍कूल ड्रॉपआउट, कोई टीचर, Cryptocurrency से बन गए अमीर!

Cryptocurrency के कारण कई लोगों ने जिंदगी में पैसों के स्‍तर पर लंबी उछाल मारी है. आज हम ऐसे ही चार लोगों की कहानी बताने जा रहे हैं. पहले जहां ये लोग मामूली नौकरी करते थे, लेकिन Cryptocurrency के कारण इन्‍होंने अपनी जिंदगी के कई सपने पूरे कर लिए.

Advertisement
X
Lea Thompson, Rachel Siegel
Lea Thompson, Rachel Siegel
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वर्चुअल करेंसी में निवेश से बदली जिंदगी
  • किसी के पास आलीशान घर, कोई कर रहा बिजनेस

Richest cryptocurrency investors: Cryptocurrency की पॉपुलरिटी लोगों के बीच बढ़ती जा रही है. कई लोगों ने इस वर्चुअल करेंसी के कारण जमीन से आसमान तक की उछाल लगाई है. ऐसे ही कुछ लोगों के बारे में आजम हम आपको बताने जा रहे हैं. कुछ सामान्‍य नौकरी करने वाले लोग थे जो कम तनख्‍वाह के साथ काम कर रहे थे. लेकिन Cryptocurrency ने इनकी जिंदगी बदल दी. ऐसे ही कुछ लोगों की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं.

टीचर बनीं करोड़पति 
रशेल सीगल (Rachel Siegel) न्‍यूयॉर्क सिटी के एक स्‍कूल में टीचर थीं. वह पहले जहां रहती थीं, वह घर बहुत छोटा था. लेकिन अब उनके पास जो घर है, वहां से सूरज और समुद्र दोनों ही साफ नजर आता है. कुल मिलाकर उनका घर आलीशान है. उन्‍होंने Cryptocurrency में निवेश करीब 1800 रुपए से शुरू किया था. वह कहती हैं, जब उन्‍होंने निवेश की शुरुआत की तो क्रिप्‍टो के बारे में उन्हें बिल्‍कुल भी जानकारी नहीं थी. हालांकि, उन्‍होंने अपनी आय के बारे में सीधी जानकारी तो नहीं दी लेकिन अब वह एक मकान की मालिक हैं. टीचर की जॉब छोड़ दी हैं और क्रिप्‍टो करंसी इंफ्लुंएशर के तौर पर काम करती हैं. 

क्रिप्‍टो ने बनाया Maserati कार का मालिक 
केन एलिस (Kane Ellis) साल 2011 में 18 साल के हाईस्‍कूल ड्रॉप आउट थे, इस दौरान वह IT में काम कर रहे थे. तभी उन्‍होंने Cryptocurrency की जानकारी जुटा ली. 

Advertisement
Kane Ellis

केन एलिस कहते हैं कि 6 महीने Cryptocurrency से जुड़ा काम करने के बाद उनको इस बात का अहसास हो गया कि इसमें ही भविष्‍य है. वह बताते हैं एक बार उन्‍होंने मैक्डोनाल्‍ड से खाना मंगाया और इसके बदले उसे 4 Bitcoins दे दिए, जिसकी आज कीमत 1 करोड़ 12 लाख से अधिक होती.

वर्तमान में एलिस CarSwap नाम की कंपनी के मालिक हैं, जो कार और बाइक खरीदती-बेचती है. उन्‍होंने जो कमाई की है, उसका एक बड़ा हिस्‍सा Cryptocurrency से ही आया है.

उन्‍होंने 24 साल की उम्र में Maserati कार खरीद ली थी. उन्‍होंने सलाह दी कि अपने Bitcoins को अभी सहेज कर रखें, छोटे समय के इंवेस्‍टमेंट के बारे में न सोचें.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर का है आलीशान घर 

टेरेंस लिओनार्ड (Terrance Leonard) ने सबसे पहले साल 2013 में Cryptocurrency में निवेश किया था, तब वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे थे. वह बताते हैं कि शुरुआत में क्रिप्‍टो के बारे में लोगों को ज्‍यादा जानकारी नहीं थी. ऐसे में उन्‍हें भी एक डर था कि कहीं सारा पैसा डूब न जाए.

ऐसे में उन्होंने 2019 तक अपना सारा पैसा निकाल लिया. लेकिन जब उनके साथ काम करने वाले एक सहकर्मी ने इसके फायदे-नुकसान गिनाए तो उन्‍होंने फिर से इसमें 2 हजार डॉलर के साथ कदम रखा. इसके बाद से वह लगातार निवेश कर रहे हैं. आज की तारीख में उनका अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में 4 बेडरूम का घर है.

Advertisement

सेल्‍स की जॉब करने वाली बनीं क्रिप्‍टो इंफ्लूएंसर 
लिया थॉम्‍पसन (Lea Thompson) ने सबसे पहले Cryptocurrency के बारे में अपने दोस्‍त से सुना. उनका दोस्‍त डिजिटल करेंसी की माइनिंग से जुड़ा हुआ था.

लिया थॉम्‍पसन साल 2017 में Blockchain की दुनिया में आईं. तब तक वह टेक इंडस्‍ट्री में सेल्‍स की जॉब कर रही थीं. उन्होंने कहा कि शुरुआत में वह इससे जुड़े लोगों से बात करती थी जिससे उन्हें काफी जानकारी हाथ लगती गई और उम्मीद भी बढ़ती रही.

शुरुआत में उन्‍होंने 37 हजार से 75 हजार रुपए के बीच Bitcoin और Ethereum खरीदे. वहीं उनके 2 लाख से ज्‍यादा सोशल मीडिया फॉलोअर भी थे. अब वह क्रिप्‍टो कंटेट क्रिएटर हैं. क्रिप्‍टो और ब्‍लॉकचेन से जुड़े वह वीडियो बनाती हैं. वह कहती हैं कि नौकरी छोड़कर उनका आत्‍मविश्‍वास बढ़ गया है. क्रिप्‍टो ने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी. 

 

Advertisement
Advertisement