scorecardresearch
 

आ गया Polycab का दमदार रिजल्‍ट, रेवेन्‍यू 30% बढ़ा, कल शेयरों पर दिखेगा असर

कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 3.5 फीसदी बढ़कर 445 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 429.77 करोड़ रुपये था. वहीं जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 401.62 करोड़ रुपये रहा था.

Advertisement
X
Polycab India ने दर्ज किया शानदार मुनाफा
Polycab India ने दर्ज किया शानदार मुनाफा

शेयर बाजार आज भारी गिरावट पर बंद हुआ. गुरुवार, 17 अक्टूबर को Nifty 222 अंक टूटकर 24,750 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्‍स 494 अंक गिरकर 81,0006 अंक पर बंद हुआ. इसके बाद वायर और केबल दिग्‍गज कंपनी पॉलीकैब इंडिया ने रिजल्‍ट जारी किया है. कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी को दमदार मुनाफा हुआ है. 

कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 3.5 फीसदी बढ़कर 445 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 429.77 करोड़ रुपये था. वहीं जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 401.62 करोड़ रुपये रहा था. पॉलीकैब इंडिया का टोटल इनकम सितंबर तिमाही में करीब 31 फीसदी बढ़कर 5,574.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,253 करोड़ रुपये रहा था. 

कंपनी ने कितना किया खर्च?
जून तिमाही में पॉलीकैब इंडिया का टोटल इनकम 4756.4 करोड़ रुपये रहा था. सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 4,984 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह एक साल पहले इसी तिमाही में 3695 करोड़ रुपये था. कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर इंदर टी जयसिंघानी ने कहा कि हमे उम्‍मीद है कि मांग में तेजी जारी रहेगी. इसे सरकारी खर्च में बढ़ोतरी, प्राइवेट कंपनियों की ओर से लगातार निवेश और मजबूत रियल एस्‍टेट ऑफटेक से सपोर्ट मिलेगा. उन्‍होंने आगे कहा कि हम उभरते अवसरों का लाभ उठाने के लिए अच्‍छी स्थिति में हैं. 

Advertisement

कंपनी के रेवेन्‍यू में 30 फीसदी का इजाफा 
वायर और केबल कंपनी ने सालाना आधार पर रेवेन्‍यू में तगड़ा इजाफा दर्ज की है. कंपनी को सालाना आधार पर 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और 5,498.4 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी के EBITDA की बात करें तो यह  3.7% बढ़कर 631.5 करोड़ रुपये रहा है. वहीं EBITDA मार्जिन की बात करें तो यह पिछले साल की समान तिमाही 14.4% की तुलना में घटकर 11.5% हो चुका है. 

शेयरों में गिरावट 
नतीजों से पहले, पॉलीकैब इंडिया के शेयर एनएसई पर 1.64 फीसदी लुढ़ककर 7,064 रुपये के भाव पर बंद हुए. इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 29.27 फीसदी की तेजी आई है.  

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement