Petrol Price Today (27 October 2021), Petrol Rate in India: पेट्रोल और डीजल की कीमत आज फिर बढ़ी हैं. लगातार 2 दिन रेट स्थिर रहने के बाद आज फिर पेट्रोल 58 पैसे और डीजल 35 पैसे महंगा हुआ है.राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत बढ़कर 107.94 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है, वहीं डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
देश के कई राज्यों में पेट्रोल पहले से ही 100 रुपए के पार है. वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) में तो पेट्रोल की कीमत में एक बड़ा उछाल देखने को मिला है. सबसे ऊंची दरों पर पेट्रोल बेचने का तमगा हासिल करने वाले मध्य प्रदेश के बालाघाट में अब पेट्रोल 120 रुपये प्रति लीटर की दर के करीब पहुंच गया है.यहां पेट्रोल की कीमत 118.98 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 108.20 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. तेल की बढ़ती कीमतों के कारण जनता परेशान है.
कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
वहीं लगातार बढ़ रही महंगाई पर कांग्रेस 01 नवम्बर से पेट्रोल-डीजल की कीमत के खिलाफ सदस्यता अभियान चलाएगी. सबसे पहले 14-29 नवम्बर के बीच गिरती हुई अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी के खिलाफ एक अभियान चलाया जाएगा. इस बात की जानकारी मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सुरजेवाला और दिनेश गुंडुराव ने दी.
ऐसे जानें अपने शहर का हाल
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत हर दिन अपडेट होती है. तेल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम व अन्य तेल कंपनियां हर दिन सुबह कई शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमत को अपडेट कर देती हैं.
अगर आपको अपने शहर के पेट्रोल डीजल की कीमत जाननी है तो SMS से अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा.
आपके शहर का RSP कोड क्या है, जानने के लिए यहां क्लिक करें
(MP के बालाघाट से अतुल वैद्य के इनपुट के साथ)