scorecardresearch
 

Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के आज के रेट, जानें अपने शहर में प्रति लीटर का भाव

Today Petrol-Diesel Price: राज्य स्तर पर वाहन ईंधन पर लगने वाले वैट (VAT) की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतें शहरों में अलग-अलग होती हैं. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पेट्रोल (Petrol) का दाम 107.26 रुपये और डीजल (Diesel) का भाव 90.92 रुपये प्रति लीटर है.

Advertisement
X
Petrol-Diesel Price in India Today 20 December 2021: तेल की कीमतें जारी
Petrol-Diesel Price in India Today 20 December 2021: तेल की कीमतें जारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राष्ट्रीय स्तर पर स्थिर पेट्रोल और डीजल की कीमत
  • महानगरों में मुंबई में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल
  • दिल्ली में 95.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल

Petrol-Diesel Price Today 20 December 2021: भारतीय तेल कंपनियों ने आज (सोमवार) के लिए वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं. देशभर में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव में 20 दिसंबर को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. राष्ट्रीय स्तर पर डेढ़ महीने से अधिक समय से भाव स्थिर हैं.

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के ताजा अपडेट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार (20 दिसंबर) को पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर पर टिकी हुई है. वहीं, डीजल का भाव भी 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. 

चार प्रमुख महानगरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई) की बात करें तो देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ईंधन के दाम सबसे ज्यादा है. मुंबई में पेट्रोल 110 रुपये के करीब जबकि डीजल 94 रुपये लीटर के पार है.

Today Petrol-Diesel Updares: प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव...

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 95.41 86.67
मुंबई 109.98 94.14
कोलकाता 104.67 89.79
चेन्नई 101.40 91.43
भोपाल 107.23 90.87
बेंगलुरु 100.58     85.01
पटना     105.92 91.09
रांची   98.52 91.56
चंडीगढ़ 94.23  80.09 
लखनऊ  95.28  86.80
देहरादून 99.41 87.56
दमन 93.02 86.90
पणजी    96.38 87.27
पोर्ट ब्लेयर 82.96     77.13
चंडीगढ़ 94.98     83.89
नोएडा 95.51     87.01

राज्यों में अलग-अलग क्यों होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें?

Advertisement

राज्य स्तर पर वाहन ईंधन पर लगने वाले वैट (VAT) की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतें शहरों में अलग-अलग होती हैं. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पेट्रोल का दाम 107.26 रुपये और डीजल का भाव 90.92 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा जबलपुर में पेट्रोल 107.25 रुपये, डीजल 90.90 रुपये, ग्वालियर में 107.12, डीजल 90.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

किस शहर में सबसे सस्ता और महंगा पेट्रोल-डीजल?
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल (Petrol) सबसे महंगा होने के साथ 112 रुपये प्रति लीटर है. जबकि पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 82.96 रुपये प्रति लीटर होने के साथ सबसे सस्ता बिक रहा है. वहीं, अगर डीजल की बात करें तो पोर्ट ब्लेयर में 77.13 रुपये प्रति लीटर जबकि श्रीगंगानगर में 95.26 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा दिल्ली में पेट्रोल की कीमत नोएडा से कम है. वहीं, डीजल भी नोएडा के मुकाबले दिल्ली में सस्ता बिक रहा है.

सुबह 6 बजे अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

Advertisement

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Advertisement
Advertisement