सेबी के बयान के बाद मिडकैप (Midcap) और स्मॉलकैप स्टॉक्स (Smallcap Stocks) में भारी गिरावट देखने को मिली थी. कुछ स्टॉक गिरकर अपने 52वीक के लो लेवल पर आ चुके हैं. वहीं एक्सपर्ट ने 8 मिडकैप स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है. इसमें रेलवे से लेकर Small Finance Banks तक के शेयर शामिल हैं. ग्लोबल फाइनेंस सर्विस प्रमुख कंपनी भारतीय बाजार को लेकर उत्साहित है और उसका मानना है कि मौजूदा स्तर से मिडकैप में किसी भी तरह की बिकवाली की संभावना नहीं लगती है.
HSBC ने एक रिपोर्ट में यह भी कहा कि Midcap वैल्यूएशन पहले ही 5 साल के औसत से नीचे आ चुका है. मिडकैप मार्केट साल की शुरुआत में 90 फीसदी से घटकर 73 फीसदी पर आ चुका है. आगे कहा कि मिडकैप प्रीमियम जनवरी में 30% से गिरकर 17% हो गया है. इसके अलावा, BSE मिडकैप इंडेक्स 20 मार्च तक महीने के दौरान 4% से ज्यादा और BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 8% गिर चुका है.
ये 8 शेयर बन सकते हैं रॉकेट
HSBC का कहना है कि इस गिरावट के बाद अब सुधार की संभावना बन रही है. HSBC ने कहा कि नायका के शेयरों (Naykaa Share) में 57.5% और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में 53.8% की बढ़ोतरी देखी जा रही है. टीटागढ़ रेल सिस्टम (Titagarh Rail System share) में 40.6% की बढ़त और प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स में 26.3% की बढ़त हो सकती है. HSBC को कल्याण ज्वैलर्स, इप्का लैब्स, वोल्टास और फीनिक्स मिल्स में भी 10% -19% की बढ़त दिखाई दे रही है.
इन दो शेयरों में आ सकती है बड़ी उछाल
HSBC ने कहा कि नायका का BPC बिजनेस 20 फीसदी से ज्यादा रेवेन्यू में ग्रोथ कर रहा है और आकर्षक वैल्यूवेशन पर कारोबार कर रहा है. वहीं इसके फैशन बिजनेस में वैल्यू अनलॉक होने की संभावना है. दूसरी ओर बैंक में इक्विटास स्मॉल फाइनेंस अपनी क्षमता में लगातार बदलाव कर रहा है, जिससे प्रॉफिट होने के चांस बढ़ रहे हैं. एचएसबीसी ने कहा कि शेयरों में मार्च के दौरान करीब 8% की गिरावट आई है.
एक साल में शेयर बाजार में शानदार तेजी
गौरतलब है कि पिछले एक साल में सेंसेक्स 24.78% या 14,426 अंक चढ़कर 72,641 लेवल पर पहुंच गए हैं. वहीं निफ्टी में 28.34% या 4,860 अंक की बढ़ोतरी आई है और यह 22,011 स्तर पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी ने भी एक साल के दौरान 16.72% चढ़ा है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)