scorecardresearch
 

तुर्की के राष्ट्रपति के एडवाइजर रह चुके हैं Air India के नए प्रमुख Ilker Ayci, बैकग्राउंड की गहन छानबीन कर रहा केंद्र

Air India New MD and CEO: Tata Group ने तुर्की के नागरिक Ilker Ayci को Air India का नया MD और CEO नियुक्त किया है. वह तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के सलाहकार रह चुके हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्दोआन के एडवाइजर रह चुके हैं आइची
  • कई एजेंसियों की मदद लेगा गृह मंत्रालय

Tata Sons को जनवरी के आखिर में Air India की कमान मिल गई. इसके बाद Tata Group ने Turkish Airlines के पूर्व चेयरमैन इल्केर आइची (Ilker Ayci) को Air India का नया MD और CEO नियुक्त किया है. आइची तुर्की के नागरिक हैं और एविएशन इंडस्ट्री के दिग्गज हैं. वह एक अप्रैल, 2022 से कंपनी की कमान संभालेंगे. इससे पहले उनकी नियुक्ति को लेकर सभी रेगुलेटरी अप्रुवल की जरूरत होगी. इसी बीच एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार आइची के पूरे बैकग्राउंड की गहन छानबीन करेगी.

इस वजह से होगी बैकग्राउंड की पूरी छानबीन

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्रालय Air India के Ayci का पूरा बैकग्राउंड वेरिफिकेशन करेगी. इसकी वजह यह है कि आईची एक विदेशी नागरिक हैं और गृह मंत्रालय किसी भी भारतीय कंपनी में किसी प्रमुख पद पर किसी विदेशी की नियुक्ति होने पर उसकी व्यक्ति की पूरी पृष्ठभूमि की गहन छानबीन करता है. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि Air India के नवनियुक्त सीईओ और एमडी के मामले में भी इसी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा. 

गृह मंत्रालय को नहीं मिली है औपचारिक जानकारी

रिपोर्ट के मुताबिक आइची की नियुक्ति को लेकर गृह मंत्रालय को अब तक Tata Group और सिविल एविएशन मिनिस्ट्री की तरफ से कोई औपचारिक कम्युनिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है. औपचारिक सूचना मिलने के बाद सिक्योरिटी क्लियरेंस देने की पूरी प्रक्रिया शुरू होगी. आइची के तुर्की का नागरिक होने की वजह से इस बात की संभावना जताई जा रही है कि गृह मंत्रालय उनके बैकग्राउंड वेरिफिकेशन के लिए एक्सटर्नल इंटेलीजेंस एजेंसी और R&AW की मदद लेगी. 

Advertisement

अर्दोआन के एडवाइजर रह चुके हैं आइची

आइची तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के सलाहकार रह चुके हैं. अर्दोआन जब 1994-1998 के बीच इस्तांबुल के मेयर थे तो उस समय आइची उनके एडवाइजर थे.आइची 2015-2022 के दौरान Turkish Airlines के चेयरमैन थे और उन्हें एयरलाइन की पूरी तस्वीर बदलने का श्रेय दिया जाता है.

Ilker Ayci के बारे में ये बातें भी जान लीजिए

आइची का जन्म 1971 में इस्तांबुल में हुआ था. उन्होंने Bilkent University के डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिकल एडमिनिस्ट्रेशन से पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने 1997 में इस्तांबुल के Marmara University से इंटरनेशल रिलेशन में मास्टर प्रोग्राम की पढ़ाई पूरी की. 

Advertisement
Advertisement