scorecardresearch
 

Bullet Train: तैयार हो गया देश का पहला बुलेट रेलवे स्टेशन, 2029 से दौड़ेगी ट्रेन... देखें PHOTOS

300 किमी के स्ट्रक्चर में से 257.4 किमी का निर्माण फुल स्पैन लॉचिंग तकनीक से किया गया है, जिससे काम बहुत तेजी से हुआ. इस दौरान कई नदी पुल, स्टील और पीएससी ब्रिज, और स्टेशन बिल्डिंग भी बनी हैं. अब तक इस प्रोजेक्ट में 383 किलोमीटर पियर्स, 401 किमी फाउंडेशन और 326 किमी गर्डर कास्टिंग पूरी हो चुकी है.

Advertisement
X
युद्ध स्‍तर पर बुलेट ट्रेन का काम
युद्ध स्‍तर पर बुलेट ट्रेन का काम

भारत की पहली बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए 300 किलोमीटर लंबा वायाडक्ट तैयार हो चुका है. इसके अलावा, गुजरात के सूरत के पास 40 मीटर लंबे बॉक्स गर्डर का काम भी हो चुका है. रेल मंत्री के अलावा स्‍टेट ट्रांसपोर्ट मिनिस्‍टर ने भी कुछ फोटो और जानकारी शेयर किया है. 

300 किमी के स्ट्रक्चर में से 257.4 किमी का निर्माण फुल स्पैन लॉचिंग तकनीक से किया गया है, जिससे काम बहुत तेजी से हुआ. इस दौरान कई नदी पुल, स्टील और पीएससी ब्रिज, और स्टेशन बिल्डिंग भी बनी हैं. अब तक इस प्रोजेक्ट में 383 किलोमीटर पियर्स, 401 किमी फाउंडेशन और 326 किमी गर्डर कास्टिंग पूरी हो चुकी है. इस बुलेट ट्रेन रूट पर कुल 12 स्टेशन बन रहे हैं. 

कबतक चलेगी चलने लगेगी बुलेट ट्रेन? 
सूरत में भारत का पहला बुलेट ट्रेन स्टेशन लगभग बनकर तैयार हो चुका है. वहीं बाकी बचा काम भी युद्ध स्‍तर पर पूरा किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि गुजरात में लगभग 157 किलोमीटर ट्रैक बेड भी बिछाया जा चुका है. उम्‍मीद है कि बुलेट ट्रेन का ट्रायल रन अगले साल शुरू हो सकता है. 2029 तक पूरी सेवा मिलने की उम्मीद है. 

Advertisement

Bullet Train Station

भारत में बनाए जा रहे हैं ये प्रोडक्‍ट्स 
भारत में इस प्रोजेक्‍ट्स के तहत यूज हो रहीं ज्‍यादातर चीजें भारत में ही बन रही हैं. लॉन्चिंग गैंट्री, ब्रिज गैंट्री और गर्डर ट्रांसपोर्टर्स भारत में ही बनाए गए हैं. इससे एक बात तो स्‍पष्‍ट है कि भारत अब हाई स्‍पीड ट्रेन और टेक्‍नोलॉजी में भी आत्‍मनिर्भर बन रहा है. फुल स्‍पैन टेक्‍नोलॉजी से निर्माण की रफ्तार 10 गुना तक बढ़ गई है. हर एक स्‍पैन गर्डर करीब 970 टन वजनी होता है. साथ ही आवाज कम करने के लिए वायाडक्ट के दोनों ओर 3 लाख से ज्यादा नॉइज़ बैरियर भी लगाए गए हैं. 

Bullet Train Work

इन दोनों स्‍टेशनों के बीच शुरू हो सकता है बुलेट ट्रेन 
महाराष्ट्र और गुजरात में बुलेट ट्रेन के लिए खास डिपो भी बन रहे हैं. अगर सब कुछ ऐसे ही चलता रहा तो अगले साल की शुरुआत में जापान से शिंकासेन ट्रेन के कोच आ सकते हैं और अगस्त 2026 तक सूरत से बिलीमोरा के बीच बुलेट ट्रेन चलाई जा सकती है.

Bullet Train Work

गौरतलब है कि आए दिन रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव बुलेट ट्रेन को लेकर जानकारी देते रहते हैं और उसके काम को लेकर पोस्‍ट करते रहते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement