पिछले एक साल में सेंसेक्स (Sensex) करीब 10 फीसदी चढ़ा है. दूसरी ओर, इस अवधि में एक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) में 2,332.7 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इस तरह देखा जाए तो Brightcom Group के शेयर ने अपने इंवेस्टर्स को एक साल में 2,332.7 फीसदी का रिटर्न दिया. कंपनी के एक शेयर का दाम 12 फरवरी, 2021 को 6.17 रुपये था जो सोमवार को BSE पर चढ़कर 150.10 रुपये हो गया. इस उछाल का मतलब है कि एक साल पहले अगर किसी ने एक लाख रुपये इस शेयर में इंवेस्ट किए होंगे तो वह रकम इस समय 24.32 लाख रुपये हो गई होगी.
इस शेयर की आज की चाल (Brightcom Group Share Price Today)
यह मिडकैप स्टॉक इससे पिछले सत्र में BSE पर 157.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. शुरुआती कारोबार में इसमें गिरावट देखने को मिली और यह 149.85 रुपये पर आ गया. हालांकि, इसमें एक बार फिर थोड़ा सुधार देखने को मिला और दिन के कारोबार के दौरान एक समय में यह 150.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 15,608 करोड़ रुपये के आसपास है.
इस साल शेयरों में आई है गिरावट
2022 में अब तक कंपनी के शेयरों में 16.31 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. कंपनी का शेयर 24 दिसंबर, 2021 को 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पहुंच गया था. 24 दिसंबर, 2021 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 204.80 फीसद पर पहुंच गई थी. अगर 52 हफ्ते के सबसे निचले स्तर की बात की जाए तो कंपनी के शेयर का दाम 5 मई, 2021 को 5.82 रुपये पर रहा था. इस तरह देखा जाए तो 5 मई, 2021 से 24 दिसंबर, 2021 के बीच करीब 7 महीने में कंपनी के शेयरों में 3,418 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.
ये है शेयरहोल्डिंग का पैटर्न
25 जनवरी, 2022 तक के डेटा के अनुसार कंपनी के 15 प्रमोटर्स की कंपनी में 19.74 फीसदी की हिस्सेदारी थी. वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 80.26 फीसदी पर थी. 2,11,987 शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी के 94.83 करोड़ शेयर थे.
कंपनी और उसके बिजनेस के बारे में जानिए
Brightcom Group दुनियाभर में एड-टेक, न्यू मीडिया और IoT के कॉन्सॉलिडेशन का काम करती है. कंपनी मुख्य रूप से डिजिटल इकोसिस्टम में एक्टिव है. कंपनी के क्लाइंट्स में एयरटेल (Airtel), ब्रिटिश एयरवेज (British Airways), कोका कोला (Coca Cola), Hyundai Motors शामिल हैं.