scorecardresearch
 

सबसे बड़े आईपीओ से पहले फिर बढ़ा LIC के चेयरमैन का कार्यकाल, जानिए कारण

LIC Chairman News: एलआईसी चेयरमैन के कार्यकाल को सरकार ने दूसरी बार बढ़ाया है. इससे पहले जून में सरकार ने कंपनी के प्रस्तावित आईपीओ को देखते हुए कुमार को नौ महीने का सेवा विस्तार दिया था.

Advertisement
X
LIC
LIC
स्टोरी हाइलाइट्स
  • LIC के चेयरमैन का कार्यकाल दूसरी बार बढ़ा
  • सरकार मार्च तक लाना चाहती है LIC का आईपीओ

सरकार ने Life Insurance Corporation (LIC) के चेयरमैन का कार्यकाल एक और साल के लिए बढ़ा दिया है. सरकार चालू वित्त वर्ष के आखिर तक देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी की लिस्टिंग की कोशिशों में लगी है. कंपनी की सुचारू लिस्टिंग के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए चेयरमैन के कार्यकाल को बढ़ाया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस एक्सटेंशन के बाद एम आर कुमार मार्च 2023 तक LIC के चेयरमैन बने रहेंगे.

दूसरी बार मिला एक्सटेंशन
एलआईसी चेयरमैन के कार्यकाल को सरकार ने दूसरी बार बढ़ाया है. इससे पहले जून में सरकार ने कंपनी के प्रस्तावित आईपीओ को देखते हुए कुमार को नौ महीने का सेवा विस्तार दिया था. सरकार ने एम आर कुमार के कार्यकाल को 30 जून, 2021 से बढ़ाकर 13 मार्च, 2022 कर दिया था. वह 13 मार्च, 2022 को एलआईसी डायरेक्टर के रूप में तीन साल पूरे करेंगे.  

इसके अलावा सरकार ने कंपनी के चार मैनेजिंग डायरेक्टर्स में से एक राज कुमार का कार्यकाल भी बढ़ा दिया है.  

LIC की लिस्टिंग
सरकार बजट में किए गए ऐलान के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में LIC की लिस्टिंग के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था वित्त वर्ष 2021-22 में LIC का आईपीओ लाया जाएगा. कंपनी के आईपीओ को सरकार के 1.75 लाख करोड़ रुपये के महत्वाकांक्षी विनिवेश लक्ष्य में शामिल किया गया है. 

Advertisement

सरकार की है 100% हिस्सेदारी
LIC के IPO में सरकार की 100 फीसदी हिस्सेदारी है. लिस्टिंग के बाद इस बात की उम्मीद की जा रही है कि LIC मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी.  

 

Advertisement
Advertisement