कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) का आईपीओ 16 मार्च को यानी आज आवेदन के लिए खुल गया है. निवेशक इसमें 18 मार्च तक आवेदन कर पाएंगे. कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 86-87 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
कल्याण ज्वैलर्स ने 15 मार्च यानी सोमवार को कुछ एंकर इनवेस्टर्स से 351.89 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. एंकर इनवेस्टर्स को कंपनी ने 4.04 करोड़ शेयर प्रति शेयर 87 रुपये के भाव से दिए हैं.
कंपनी इश्यू से 1175 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी IPO के तहत 800 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी करेगी और 375 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) में बेचेगी.
IPO के जरिये जुटाई रकम को कंपनी अपने कारोबार को विस्तार देने में लगाएगी. कल्याण ज्वैलर्स ने आईपीओ के लिए लॉट साइज 172 शेयरों का रखा है. बीएसई और एनएसई में लिस्टिंग के लिए कंपनी ने पिछले साल अगस्त में पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज जमा कराये थे.
क्या है कारोबार
कल्याण ज्वैलर्स का पहला शोरूम टीएस कल्याणरमन ने साल 1993 में केरल में खोला था. जून 2020 तक कंपनी के पास भारत में 21 राज्यों और केंद्र साशित प्रदेशों में 107 शोरूम थे. मिडल ईस्ट में कंपनी के 30 शोरूम है. इसके अलावा यह कंपनी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कैंडेरे (candere) के माध्यम से भी ज्वैलरी बेचती है.
आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित होगा, 35 फीसदी हिस्सा छोटे निवेशकों के लिए और 15 फीसदी हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित होगा. जबकि कल्याण ज्वैलर्स के कर्मचारियों के लिए दो करोड़ शेयर आरक्षित होंगे. एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट इंडिया, आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट इस ऑफर के लिए ग्लोबल को-ऑर्डिनेटर्स और बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
पिछले वित्त-वर्ष में शानदार मुनाफा
वित्त-वर्ष 2019-20 में कल्याण ज्वैलर्स को 142.2 करोड़ रुपये का शानदार शुद्ध मुनाफा हुआ था. कंपनी भारत से 78.19 फीसदी और मिडिल-ईस्ट से 21.81 फीसदी रेवेन्यू जेनरेट करती है.