इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए लास्ट डेट 31 दिसंबर अब करीब आ रही है. अब आईटीआर फाइल करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लास्ट डेट की भीड़ से बचने के लिए आपको जल्द से जल्द अपना आईटीआर दाखिल कर लेना चाहिए.
वित्त मंत्रालय के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 (आकलन वर्ष 2021-22) के लिए अब तक तीन करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं. डेली दाखिल किए जाने वाले आयकर रिटर्न की संख्या चार लाख से अधिक हो गई है. मंत्रालय ने अभी तक आईटीआर दाखिल नहीं करने वाले करदाताओं से अपना रिटर्न जल्द से जल्द दाखिल करने को भी कहा है.
जागरूक कर रहा आयकर विभाग
आयकर विभाग ई-मेल एवं एसएमएस भेजने के अलावा मीडिया अभियानों के माध्यम से करदाताओं को अपना आयकर रिटर्न समय पर दाखिल करने के लिए प्रोत्साहित और जागरूक कर रहा है. विभाग ने अभी तक वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करने वाले करदाताओं से अनुरोध किया है कि वे अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए जल्द से जल्द अपना आईटीआर दाखिल करें.
More than 3 crore Income Tax Returns have already been filed on the new e-Filing portal of the Income Tax Department till 3rd Dec 2021.
Have you filed yours yet? If not, please log in to https://t.co/GYvO3mRVUH & file your #ITR for AY 2021-22 NOW to avoid last-minute rush! pic.twitter.com/mJCJlg4GsI
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) December 5, 2021
क्या कहा वित्त मंत्रालय ने
वित्त मंत्रालय ने कहा, ‘आयकर विभाग सभी करदाताओं से आग्रह करता है कि वे अपने फॉर्म 26 एएस और वार्षिक सूचना ब्योरे (एआईएस) को ई-रिटर्न दाखिल करने के पोर्टल के जरिए देखें, जिससे उन्हें पता चल सकेगा कि स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) और कर भुगतान सही है या नहीं.'