scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोने के दाम में मामूली उछाल, चांदी हुई सस्ती, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

Gold-Silver Prices Updates: सोना-चांदी के खरीददारों को बता दें आज, 13 अक्टूबर की सुबह सोने के दाम में मामूली उछाल देखा गया है तो वहीं, चांदी के दामों में कमी देखी गई है. 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोना के दाम 50774 रुपये पहुंच गए हैं. जबकि, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 56750 रुपये तक जा पहुंची है.

Advertisement
X
Gold-Silver Rates Today
Gold-Silver Rates Today

Gold-Silver Rates Today: भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार की सुबह सोने के दाम में उछाल देखा गया तो वहीं, चांदी की कीमतों में कमी दर्ज की गई.  लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना बढ़त के साथ 50 हजार के पार पहुंच गया, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम के दाम घटकर 56 हजार के पास पहुंच गए हैं. 

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, गुरुवार सुबह के वक्त 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 56750 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 46509 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 38081 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 29703 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 56750 रुपये की हो गई है.

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव? 
सोने-चांदी के दाम में सुबह और शाम दोनों समय बदलाव देखने को मिलता है. सुबह के ताजा अपडेट के मुताबिक, 999 और 995  प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 19 रुपये महंगा हो  गया है. 916 प्योरिटी वाला सोना 17 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 15 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 11 रुपये महंगा हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 354 रुपये सस्ती हो गई है. 

Advertisement

जानिए सोने-चांदी का भाव

  शुद्धता गुरुवार सुबह के दाम गुरुवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50774 50869
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 50571 50665
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 46509 46596
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 38081 38152
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29703 29758
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 56750 57086

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement