scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज कितना महंगा हुआ गोल्ड-सिल्वर

सोने और चांद की कीमत में आज (बुधवार) तेजी देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बीते दिन की तुलना में आज यानी 26 जुलाई , 2023 की सुबह सोना और चांदी दोनों की कीमतों में उछाल आया है. आइए जानते हैं 10 ग्राम गोल्ड का रेट.

Advertisement
X
Gold-Silver Rates (Representational Image)
Gold-Silver Rates (Representational Image)

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 26 जुलाई, 2023 को सोना और चांदी महंगा हुआ है. सोने की कीमत 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 74 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59541 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 74298 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 59143 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह  59541 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगा हुआ है. 

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 59303 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट)  प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 54540 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 44656 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट)  आज महंगा होकर 34832 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 74298 रुपये की हो गई है.

Advertisement
Gold-Silver Rates Today
Gold-Silver Rates Today

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

बीते कारोबारी दिन की तुलना में कितना महंगा हुआ गोल्ड?

  शुद्धता सोमवार शाम के रेट मंगलवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     59143 59541 398 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      58906 59303 397 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      54175 54540 365 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      44357 44656 299 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      34599 34832 233 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      73939 74298 359 रुपये महंगी

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement