scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: हफ्ते के पहले दिन ही महंगा हो गया सोना-चांदी, जानें 22 कैरेट गोल्ड का आज क्या है रेट

Sona-Chandi Ka Bhav: सोना-चांदी के खरीददारों को बता दें आज, 05 दिसंबर की सुबह गोल्ड और सिल्वर दोनों के दामों में तेजी देखी गई है. 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने का भाव 53972 रुपये पहुंच गया है. जबकि, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 65891 रुपये हो गई है.

Advertisement
X
Gold-Silver Rates
Gold-Silver Rates

Gold-Silver Rates Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार की सुबह सोने और चांदी के दाम में तेजी देखी गई है. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना बढ़त के साथ 53 हजार के पार बना हुआ है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम 65  हजार के पार पहुंच गए हैं. 

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 53756 रुपये पहुंच गया है. वहीं, 916 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना आज 49438 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने का भाव  बढ़कर 40479 रुपये तक आ गया है. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 31574 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 65891 रुपये की हो गई है.

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव? 
सोने-चांदी के दाम में सुबह और शाम दोनों समय बदलाव देखने को मिलता है. सुबह के ताजा अपडेट के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 316 रुपये और 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 315 रुपये महंगा हुआ है. वहीं, 916 प्योरिटी वाला सोना 289 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 237 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 185 रुपये महंगा हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 1,457 रुपये महंगी हो गई है. 

Advertisement

बीते सप्ताह से कितना महंगा हुआ सोना और चांदी?

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

  शुद्धता सोमवार सुबह के दाम सोमवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 53972 53854
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 53756 53638
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 49438 49330
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 40479 40391
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 31574 31505
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 65891 65764

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement