scorecardresearch
 

Gold-Silver Rates Today: सोना-चांदी आज हुआ महंगा, जानिए रेट में आया कितना बदलाव

Sone-Chandi Ke Bhav: सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट्स अपडेट हो गए हैं. आज सोने और चांदी, दोनों के ही दाम बढ़ गए हैं. यहां पढ़िए कितना महंगा हुआ सोना, क्या है चांदी के रेट्स.

Advertisement
X
Gold-Silver Rates
Gold-Silver Rates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 71 रुपये महंगा हुआ 995 प्योरिटी वाला सोना
  • 39 रुपये महंगी हो गई चांदी

Gold-Silver Price Today, July 11: भारतीय सर्राफा बाजार ने सोमवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखी गई है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 50924 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट्स बढ़ कर 56466 रुपये पहुंच गए हैं.

मालूम हो कि दिन में दो बार सोने-चांदी के दाम जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला सोना आज 50720 रुपये में मिल रहा है. 916 शुद्धता वाला सोना आज 46646 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 38193 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 29791 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 56466 रुपये की हो गई है.

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव? 
सोने-चांदी के दाम में रोजाना बदलाव होता है. आज सोने-चांदी के दाम बढ़ गए हैं. 999 प्योरिटी और 995 प्योरिटी वाला सोना आज 71 रुपये , 916 प्योरिटी वाला सोना आज 65 रुपये महंगा हुआ है. 750 प्योरिटी वाला सोना 53 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 42 रुपये महंगा हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 39 रुपये महंगी हो गई है.

Advertisement

जानिए सोने-चांदी के दाम

  शुद्धता सोमवार सुबह के दाम सोमवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50924 50877
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 50720 50673
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 46646 46603
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 38193 38158
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29791 29763
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 56466 56745

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान 
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है. उसपर 999 अंक दर्ज होगा. हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Advertisement

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement