scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना आज हुआ महंगा, चांदी की चमक पड़ी फीकी, जानें बाजार का भाव

Gold-Silver Price Today: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 999 शुद्धता वाले सोने का दाम 47287 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमतों में आज भारी गिरावट आई है. बुधवार को चांदी 445 रुपये सस्ती हुई है. इसी के साथ 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 62957 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.

Advertisement
X
Gold Silver price in India
Gold Silver price in India

Gold, Silver Price Today September 1st, 2021: नए महीने की शुरुआत के साथ ही सोने के रेट में मामूली तेजी आई है. साथ ही चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कारोबारी दिन यानी 31 अगस्त के मुकाबले आज सोना 48 रुपये महंगा हुआ है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक 999 शुद्धता वाले सोने का दाम 47287 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमतों में आज भारी गिरावट आई है. बुधवार को चांदी 445 रुपये सस्ती हुई है. इसी के साथ 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 62957 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. इससे पहले यानी मंगलवार को चांदी 63402 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 

  शुद्धता  बुधवार सुबह का भाव बुधवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47287 47279
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  47098 47090
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  43315 43308
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  35465
35459
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  27663 27658
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 
62957
63072

मंगलवार को ये थे दाम  

24 कैरेट गोल्ड का रेट
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट 4729.00 रुपये प्रति ग्राम है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 4332.00 रुपये प्रति ग्राम है.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Advertisement

कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान
बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है. आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. 

ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं. इससे शुद्धता में शक नहीं रहता. असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है. जो सोने की कैरेट की शुद्धता के निशान के बगल में होता है.

Advertisement
Advertisement