scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: आज सोने की कीमतों में हल्का उछाल, चांदी हुई सस्ती; जानें भाव

Gold Rate Silver Price Today 13th August 2021: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव 4668.00 रुपये प्रति ग्राम है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 4276.00 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया है.

Advertisement
X
Gold Rate Silver Price Today 13th August 2021
Gold Rate Silver Price Today 13th August 2021

Gold Rate Silver Price Today 13th August 2021: इस महीने की शुरुआत से ही सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है जिसकी वजह से सर्राफा बाजार में एक बार फिर रौनक लौट आई है. गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान सोने के दाम गिरावट के साथ बंद हुए. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) की वेबसाइट के अनुसार, आज यानी शुक्रवार को सोना की कीमतों में हल्का उछाल देखने को मिला है. 149 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत 46680 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं, चांदी की चमक कुछ फीकी पड़ती नजर आ रही है. 306 रुपये की गिरावट के साथ 999 शुद्धता वाली  चांदी का भाव आज 62416 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है.  

  शुद्धता  शुक्रवार सुबह का भाव शुक्रवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 46680 46702
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  46493 46515
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  42759 42779
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  35010 35027
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  27308 27321
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  62416 62612


24 कैरेट सोने का आज का भाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव 4668.00 रुपये प्रति ग्राम है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 4276.00 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया है.

मिस्ड कॉल से जानें भाव

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

Advertisement

ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान

बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की जूलरी नहीं बनती है.आम तौर पर जूलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की जूलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. जूलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान जूलरी में होते हैं. 

इसमें से एक कैरेट को लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की जूलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की जूलरी पर 875 और 18 कैरेट की जूलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर जूलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. आप खुद जूलरी में इस निशान को देख सकते हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement