scorecardresearch
 

Gold Price Today: चांदी हुई सस्ती, सोने के भाव भी गिरे, कैरेट के हिसाब से जानें गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today: 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत में 55 रुपये की गिरावट आई है. इसी के साथ सोने की कीमत आज 50076 रुपये हो गई है, जो बीते कारोबारी दिन 50131 रुपये प्रति दस ग्राम थी.

Advertisement
X
Gold-Silver Price Today, 23rd Febuary 2022
Gold-Silver Price Today, 23rd Febuary 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोना चांदी के दाम गिर
  • एक किलो चांदी 64138 रुपये में बिक रही है

Gold-Silver Price Today, 23rd Febuary 2022: पिछले कई दिनों से सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. भारतीय सर्राफा बाजार ने कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार 23 फरवरी 2022 के रेट जारी कर दिए हैं. आज सुबह जारी किए गए रेट के मुताबिक, सोना सस्ता होकर 50 हज़ार के करीब बना हुआ है. वहीं चांदी 64 हज़ार के पास पहुंच गई है. ऐसे में अगर आप आज सोना चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज के लेटेस्ट रेट यहां देख लें. 

बुधवार सुबह 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत में 55 रुपये की गिरावट आई है. इसी के साथ सोने की कीमत आज 50076 रुपये हो गई है, जो बीते कारोबारी दिन 50131 रुपये प्रति दस ग्राम थी. आज चांदी भी सस्ती हुई है. 999 प्योरिटी वाले एक किलो चांदी की कीमतों में 234 रुपये की गिरावट दर्ज़ की गई है. बुधवार को एक किलो चांदी 64138 रुपये में बिक रही है, जो मंगलवार की शाम को  64372 प्रति किलो थी.

  शुद्धता  बुधवार सुबह का भाव बुधवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50076 50049
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  49875 49849
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  45870 45845
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  37557 37537
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  29294 29279
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  64138 64203

आज का सोना-चांदी का भाव (Gold-Silver Price Today)
सोने-चांदी की कीमतें दिन में रोजाना दो बारी अपडेट की जाती हैं. आज 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 49875 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 45870 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा, 750 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 37557 रुपये है. वहीं, 585 शुद्धता वाले सोने का दाम घटकर 29294 रुपये पहुंच गया है.

Advertisement

999 प्योरिटी वाली चांदी और सोने में कितना बदलाव?
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, आज 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम 55 रुपये सस्ते हुए हैं. इसके अलावा, 916 शुद्धता के सोने की कीमत 50 रुपये घाटे हैं.  वहीं, 750 शुद्धता वाले सोने के दाम आज 41 रुपये कम गए हैं. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत बुधवार को 33 रुपये कम हुई है.

गहने के समय अलग होते हैं रेट्स
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.
 

कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement