scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी हो गया सस्ता, आज इतने रुपये की आई गिरावट, चेक करें रेट्स

Sona Chandi Bhav: सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों (Rates) में आज कमी दर्ज की गई है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना (Gold Price Today) आज 51974 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी (Silver Price Today) 56650 रुपये में बिक रही है. 

Advertisement
X
Gold Silver Rates Today
Gold Silver Rates Today

Gold Silver Rates Today, 18 August Sona Chandi Bhav: सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में उतार-चढ़ाव जारी है. भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार सुबह जारी किए गए रेट्स के अनुसार, सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों (Rates) में आज कमी दर्ज की गई है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना (Gold Price Today) आज 51974 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी (Silver Price Today) 56650 रुपये में बिक रही है. 

सोने-चांदी के दाम रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. आज सुबह ibjarates.com पर जारी हुए रेट्स के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 51766 रुपये में मिल रहा है, जबकि 916 शुद्धता के सोने के दाम 47608 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए हैं. वहीं, 750 प्योरिटी वाले सोने की कीमतें भी कम हुई हैं. यह आज 38980 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाला सोना 30404 रुपये में मिल रहा है. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की बात करें तो इसकी कीमत आज 56650 रुपये है. 

कितने कम हो गए सोने-चांदी के दाम?
सोने-चांदी के रेट्स में रोजाना ही बदलाव आता है. 999 और 995 शुद्धता का सोना 60 रुपये सस्ता हुआ है. 916 शुद्धता के सोने के दाम 55 रुपये कम हो गए हैं. जबकि 750 प्योरिटी वाला गोल्ड 45 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 36 रुपये सस्ता बिक रहा है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 1171 रुपये सस्ती हो गई है. 

Advertisement

जानिए सोने-चांदी का भाव

  शुद्धता गुरुवार सुबह के दाम गुरुवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 51974 52081
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 51766 51872
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 47608 47706
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 38980 39061
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 30404 30467
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 56650 57100

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान 
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है, उसपर 999 अंक दर्ज होगा.

हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement