scorecardresearch
 

चांदी के रेट में भारी उछाल, 4 हजार रुपये से ज्यादा बढ़ी कीमत, सोना भी महंगा

Gold and Silver Price: आज 3 दिसंबर 2025, बुधवार को सोना‑चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिली है. चांदी (999, प्रति 1 किलो) की कीमत में 4 हजार से ज्यादा का उछाल आया है. आइए जानते हैं सोना-चांदी आज कितना महंगा हुआ है.

Advertisement
X
आज चांदी के दाम में भारी उछाल आया है (Photo: Reuters)
आज चांदी के दाम में भारी उछाल आया है (Photo: Reuters)

आज बुधवार को चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है और सोने के दाम भी बढ़ गए हैं. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति 10 ग्राम ₹1,28,550 तक पहुंच गया है. वहीं, चांदी के रेट में भी जोरदार उछाल दर्ज किया गया है, आज चांदी की कीमत में 4 हजार से ज्यादा का इजाफा हुआ है.  

Gold-Silver Price 3 December 2025: सोना-चांदी का लेटेस्ट रेट

  शुद्धता मंगलवार शाम का रेट बुधवार
सुबह का रेट
कितना महंगा?
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 (24 कैरेट) 127593 128550 ₹957 महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 (23 कैरेट) 127082 128035 ₹953 महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 (22 कैरेट) 116875 117752 ₹877 महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 (18 कैरेट) 95695 96413 ₹718 महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 (14 कैरेट) 74642 75202 ₹560 महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  174650 178684 ₹4034 महंगी

मंगलवार को सोने का भाव (999 शुद्धता)
सुबह का रेट: ₹128141 प्रति 10 ग्राम
शाम का रेट: ₹127593 प्रति 10 ग्राम

मंगलवार को चांदी का भाव (999 शुद्धता)
सुबह का रेट: ₹175423 प्रति किलो
शाम का रेट: ₹174650 प्रति किलो

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए दाम पूरे देश में मान्य होते हैं, लेकिन इनमें जीएसटी शामिल नहीं होता है. गहने खरीदते समय सोने या चांदी की कीमत टैक्स समेत होने के कारण अधिक होती है. IBJA की ओर से केंद्र सरकार द्वारा घोषित भाव शनिवार, रविवार और केंद्र सरकार की छुट्टियों पर जारी नहीं किए जाते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement