
Aaj Sone Chandi Ka Bhav, Gold-Silver Rate Today 24 Nov 2021: सोने-चांदी के दामों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. भारतीय सर्राफा बाजार में आज (बुधवार) यानी 24 नवंबर के गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट जारी कर दिया है. बीते दिन की तुलना में सोने-चांदी की कीमतें और कम हो गई हैं. बुधवार को जारी की गईं कीमतों के अनुसार, दस ग्राम सोने का भाव 47736 रुपये है. वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 63177 रुपये है. कल की तुलना में 999 प्योरिटी वाले सोने का भाव 90 रुपये कम हुआ है, जबकि चांदी की कीमत 604 रुपये किलो कम हुई है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 नवंबर को 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत 47736 रुपये, 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 47545 रुपये, 916 शुद्धता वाले सोने के दाम 43726 रुपये, 750 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 35802 रुपये, 585 शुद्धता वाले सोने के दाम 27926 रुपये हैं. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 63177 रुपये है.
| शुद्धता | बुधवार सुबह का भाव | बुधवार शाम का भाव | |
| सोना (प्रति 10 ग्राम) | 999 | 47736 | 47584 |
| सोना (प्रति 10 ग्राम) | 995 | 47545 | 47393 |
| सोना (प्रति 10 ग्राम) | 916 | 43726 | 43587 |
| सोना (प्रति 10 ग्राम) | 750 | 35802 | 35688 |
| सोना (प्रति 10 ग्राम) | 585 | 27926 | 27837 |
| चांदी (प्रति 1 किलो) | 999 | 63177 | 62941 |
बीते दिन से कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी? (Gold-Silver Latest Price Today)
बीते दिन जारी की गईं सोने-चांदी की कीमतों की बात करें तो शाम के समय 999 प्योरिटी वाला सोना 47826 रुपये, 995 शुद्धता वाला सोना 47635 रुपये, 916 प्योरिटी वाला 43809 रुपये, 750 प्योरिटी वाला गोल्ड 35870 रुपये, 585 शुद्धता वाला सोना 27978 रुपये और एक किलो चांदी 63781 रुपये थी. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला सोना 90 रुपये कम हुआ है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 83 रुपये सस्ता हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाला सोने का बाव कल की तुलना में 68 रुपये गिरा है. वहीं, 585 प्योरिटी वाले गोल्ड में 52 रुपये की कमी आई है.

रोजाना दो बार जारी होते हैं सोने-चांदी के दाम (Gold-Silver Rate)
IBJA शनिवार-रविवार और घोषित छुट्टियों को छोड़कर हर रोज सोने-चांदी का रेट जारी करता है. रोजाना दो बार दाम जारी किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
बता दें कि गोल्ड की प्योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्ड की प्योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, यदि गोल्ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्ड होगा, तो तो उस पर 999 लिखा होता है.