scorecardresearch
 

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानें 23 जून को क्या हैं गोल्ड-सिल्वर के रेट

Gold Rate Today: 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 90578 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो शु्क्रवार को 90229 रुपये का था.

Advertisement
X
Gold Price Today
Gold Price Today

भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 23 जून, 2025 हफ्ते के पहले दिन सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. जबकि शु्क्रवार को इन कीमतों में कमी आई थी. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 98884 रुपये है. वहीं, चांदी की कीमत में भी बढ़त देखने को मिली है यानी भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी दोनों की कीमत में ही बढ़त देखने को मिली है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता  शुक्रवार शाम के रेट सोमवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     98503 98884 381 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      98109 98488 379 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      90229 90578 349 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      73878 74163 285 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      57624 57847 223 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      105592 106800  1208
 रुपये महंगी

राष्ट्रीय स्तर पर 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 98488 रुपये है, जो शुक्रवार को 98109 रुपये था. वहीं, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 90578 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो शु्क्रवार को 90229 रुपये का था. 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 74163 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 57847 रुपये है.

Advertisement

चांदी का रेट

चांदी का आज का रेट वहीं चांदी का भाव आज 106800 रुपये किलो है, जो शुक्रवार को 105592 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement