scorecardresearch
 

Gold Price Today: 1000 रुपये बढ़ा सोने का दाम, चांदी की कीमत में भी बढ़त, जानें गोल्ड-सिल्वर का रेट

Gold Rate Today: 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 88744 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो सोमवार को 87832 रुपये का था.

Advertisement
X
gold price today
gold price today

करीब एक हफ्ते बाद आज, 1 जुलाई, 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है. भारतीय सर्राफा बाजार में आज, महीने के पहले दिन सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 96882 रुपये है. वहीं, चांदी की कीमत में भी बढ़त देखने को मिली है यानी भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी दोनों की कीमत में ही बढ़त देखने को मिली है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता  सोमवार शाम के रेट मंगलवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     95886 96882 996 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      95502 96494 992 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      87832 88744 912 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      71915 72662 747 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      56093 56676 583 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      105510 105925  415
 रुपये महंगी

राष्ट्रीय स्तर पर 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 96494 रुपये है, जो सोमवार को 95502 रुपये था. वहीं, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 88744 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो शु्क्रवार को 87832 रुपये का था. 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 72662 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 56676 रुपये है.

Advertisement

चांदी का रेट

चांदी का आज का रेट वहीं चांदी का भाव आज 105925 रुपये किलो है, जो सोमवार को 105510 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement