scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी आज हुआ महंगा, जानें कितने रुपये बढ़ गए दाम

Sona-Chandi Bhav: आज सोने-चांदी, दोनों के ही दाम बढ़ गए हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना आज 51630 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली चांदी के दाम बढ़कर 66074 रुपये प्रति किलो हो गए हैं. 

Advertisement
X
Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सभी प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़े
  • चांदी के रेट्स में भी हुई बढ़ोतरी

Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के दाम जारी (Sona-Chandi Bhav) कर दिए गए हैं. आज सोने-चांदी, दोनों के ही दाम बढ़ गए हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना आज 51630 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली चांदी के दाम बढ़कर 66074 रुपये प्रति किलो हो गए हैं. 

मालूम हो कि सोने-चांदी के रेट्स में रोजाना बदलाव आता है. हर रोज सुबह और शाम, सोने-चांदी के दाम जारी किए जाते हैं. ibjarates.com के अनुसार, आज 995 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 51423 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 47293 रुपये में मिल रहा. इसके अलावा, 750 शुद्धता का सोना 38723 रुपये में पहुंच गया है. 585 प्योरिटी वाले गोल्ड के भी रेट्स में बढ़ोतरी देखी गई है. अब इसके दाम 30204 रुपये हो गए हैं. 999 शुद्धता का सोना 66074 रुपये में बिक रहा है. 

कितने रुपये महंगा हुआ सोना-चांदी?
सोने-चांदी के दाम आज महंगे हुए हैं. 999 और 995 प्योरिटी वाला सोना आज 52 रुपये महंगा हो गया है. 916 शुद्धता वाला सोना 48 रुपये महंगा हुआ है, जबकि 750 प्योरिटी वाले गोल्ड के दाम आज 39 रुपये बढ़ गए हैं. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाला सोना 31 रुपये महंगा हो गया है. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की बात करें तो इसके दाम में 155 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 

Advertisement

Gold-Silver Price Today

  शुद्धता  गुरुवार सुबह का भाव गुरुवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 51630 51790
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995  51423 51583
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  47293 47440
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750  38723 38843
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585  30204 30297
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  66074 66682

 

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. 22 कैरेट की ज्वेलरी पर 916 लिखा होता है. जबकि 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. इसके अलावा 14 कैरेट की ज्वेलरी पर 585 लिखा होता है.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement

ऐसे चेक करें सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट
बता दें कि ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement