scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: कल 1 लाख के पार पहुंचा था सोना, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

Gold Rate Today: 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना आज 99107 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं, चांदी की कीमत में भी कमी देखने को मिली है यानी सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई है.

Advertisement
X
आज सस्ता हुआ सोना (Representational Image)
आज सस्ता हुआ सोना (Representational Image)

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज यानी 24 जुलाई, 2025 को 999 प्रतिशत शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना 99 हजार प्रति 10 ग्राम के पार है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमतों में कमी देखी गई है. आइये जानते हैं, आज के रेट.

सोने की कीमतों में गिरावट

999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना आज 99107 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं 995 शुद्धता वाला सोना 98710 रुपये प्रति 10 ग्राम है, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 90782 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 74330 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 57978 रुपये है.

चांदी का आज का रेट

वहीं चांदी का भाव आज 114550 रुपये किलो है, जो बुधवार को 115850 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता बुधवार  शाम के रेट गुरुवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     100533 99107 1426 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      100130 98710 1420 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      92088 90782 1306 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      75400 74330 1070 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      58812 57978 834 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      115850 114550 1300
 रुपये सस्ती

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement