scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज कितना सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 75260 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (गुरुवार) सुबह सस्ता होकर 73944 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई है.

Advertisement
X
Gold-Silver Price
Gold-Silver Price

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 14 नवंबर 2024 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, शुद्ध सोने का भाव 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 87 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 73944 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 87558 रुपये प्रति किलो है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 75260 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (गुरुवार) सुबह सस्ता होकर 73944 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई है.

आज क्या है 22-24 कैरेट गोल्ड के रेट?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 73648 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 67733 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 55458 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 43257 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ सस्ता?

  शुद्धता बुधवार शाम के रेट गुरुवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     75260 73944 1316 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      74959 73648 1311 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      68939 67733 1206 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      56445 55458 987 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      44027 43257 770 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      89747 87558 2189
 रुपये सस्ती

मिस्ड कॉल से चेक करें सोने चांदी के दाम

Advertisement

गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं.

Gold-Silver Price

अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement