scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानें आज कितना सस्ता हुआ 10 ग्राम गोल्ड

सोने और चांदी की आज सस्ता हुआ है. भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट आई है तो वहीं, चांदी के रेट भी घटे हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बुधवार की तुलना में आज यानी 25 मई , 2023 की सुबह सोना और चांदी सस्ता हुआ है. आइए जानते हैं 10 ग्राम गोल्ड का लेटेस्ट रेट.

Advertisement
X
Gold-Silver Rates (Representational Image)
Gold-Silver Rates (Representational Image)

भारतीय सर्राफा बाजार में आज (गुरुवार) 25 मई, 2023 को सोने और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 70 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60228 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 70312 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60680 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह  60228 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ता हुआ है. 

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 59987 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 55169 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 45171 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 35233 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 70312 रुपये की हो गई है.

10 ग्राम गोल्ड का क्या है रेट?

Advertisement
Gold-Silver Rates Today
Gold-Silver Rates Today

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

  शुद्धता बुधवार शाम के रेट गुरुवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     60680 60228 452 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      60437 59987 450 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      55583 55169 414 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      45510 45171 339 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      35498 35233 265 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      71129 70312 817 रुपये सस्ती

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement