scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी के रेट में उछाल, जानें 10 सितंबर को कितना महंगा हुआ गोल्ड-सिल्वर

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 71378 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (मंगलवार) सुबह महंगा होकर 71619 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगी हुई है.

Advertisement
X
Gold Price Today 10 September 2024
Gold Price Today 10 September 2024

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 10 सितंबर, 2024 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. सोना अब 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 82 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 71619 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 82151 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 71378 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (मंगलवार) सुबह महंगा होकर 71619 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है.

आज 22 कैरेट गोल्ड के रेट
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 71332 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 65603 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 53714 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 41897 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये बदला?

  शुद्धता सोमवार शाम के रेट मंगलवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     71378 71619 241 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      71092 71332 240 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      65382 65603 221 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      53534 53714 180 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      41756 41897 141 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      81480 82151 671 रुपये महंगी

मिस्ड कॉल से चेक करें सोने चांदी के दाम

Advertisement

गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं.

Gold-Silver Price

अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement