scorecardresearch
 

Gold Price Today: सोने की कीमत में भारी उछाल, 22 कैरेट गोल्ड का रेट भी 1 लाख के पार

Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में आज, 6 अगस्त 2025 को उछाल देखने को मिला है. 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 100672 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 113576 रुपये प्रति किलो है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का रेट भी 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच चुका है.

Advertisement
X
सोना-चांदी खरीदना  हुआ महंगा, कीमतों में भारी उछाल
सोना-चांदी खरीदना हुआ महंगा, कीमतों में भारी उछाल

Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज (बुधवार), 6 अगस्त को सोना-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. 24 कैरेट का 10 ग्राम शुद्ध सोना 98 हजार रुपये के पार है तो वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 1 लाख 13 हजार रुपये किलो से अधिक है.

आज क्या है सोने का रेट?

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, सर्राफा बाजार में 6 अगस्त 2025 की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 100672 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 113576 रुपये प्रति किलो है.

22-24 कैरेट सोने की कीमत

  शुद्धता मंगलवार शाम का भाव बुधवार सुबह का भाव रेट में कितना बदलाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999   (24 कैरेट) 100076 100672  596 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995   (23 कैरेट) 99675 100269  594 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916  (22 कैरेट)  91670 92216  546 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750   (18 कैरेट) 75057 75504  447 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585    (14 कैरेट) 58545 58893  348 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      112422

113576

Advertisement
 1154 रुपये महंगी

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. इसमें टैक्स, मेकिंग चार्ज एवं जीएसटी शामिल नहीं होता.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement