scorecardresearch
 

Pakistan economy: पाकिस्तान की ये 5 बड़ी कंपनियां, देश कंगाल... फिर भी इनका बड़ा कारोबार, जानते हैं नाम?

र्थिक संकटों से जुझ रहा पाकिस्तान कंगाली के कगार पर खड़ा है, ऐसे हालात में भी वहां की पांच कंपनियां ऐसी हैं जो कमाल कर रही है, जिनके परफॉर्मेंस (Performance) डूबती अर्थव्यवस्था में भी चमक रहे हैं.

Advertisement
X

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है, वे लगातार आर्थिक संकटों से जूझ रहा है. पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार बिल्कुल खाली होने के कगार पर है, जिस वजह वो जरूरत की तमाम वस्तुओं का आयात तक नहीं कर पा रहा है. आर्थिक संकटों से जूझ रहा पाकिस्तान कंगाली के कगार पर खड़ा है, ऐसे हालात में भी वहां की पांच कंपनियां ऐसी हैं जो कमाल कर रही है, जिनके परफॉर्मेंस (Performance) डूबती अर्थव्यवस्था में भी चमक रहे हैं.

ओजीडीसीएल (OGDCL)
ऑयल एंड गैस डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (Oil and Gas Development Company Limited) ये एक तेल और गैस कंपनी है, जिस पर पाकिस्तान राज्य का मालिकाना हक है और इसका मुख्यालय इस्लामाबाद में है. स्टैंडर्ड कैपिटल के अनुसार इस कंपनी का मार्केट कैप 512.33 बिलियन है. ओजीडीसीएल (OGDCL) के शेयरों का प्राइस गुरुवार के दिन Rs119.12(PKR) है. एक साल पहले 13 जून 2023 को ये Rs 77.43 (PKR) था. कंपनी का 52 सप्ताह का रेंज  73.10 - 158.59 है.

मारी पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड (एमपीसीएल)
एमपीसीएल एक पेट्रोलियम तथा गैस की उत्पादक कंपनी है, जिसका मुख्यालय पाकिस्तान के इस्लामाबाद में है. इस कंपनी की स्थापना साल 1983 में हुई थी. मारी पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड के शेयर में बीते एक साल में जबरदस्त उछाल आया है, और ये 13 जून 2023 के Rs 1542.31 (PKR) से छलांग लगाकर Rs2,547.42 (PKR) पर पहुंच गया है. कंपनी का  52 सप्ताह का रेंज 1,480.00-2,855.00 है. और स्टैंडर्ड कैपिटल के अनुसार इस कंपनी का मार्केट कैप  339.83 बिलियन है.

Advertisement

नेस्ले पाकिस्तान लिमिटेड (Nestlé Pakistan)
ये पाकिस्तान की एक खाद्य कंपनी है, जिसका मार्केट कैप स्टैंडर्ड कैपिटल के अनुसार 317.22 बिलियन है. कंपनी का बाजार में प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. इसका गुरुवार के दिन शेयर प्राइस Rs 6,995.00 (PKR) है. लेकिन नवंबर 2023 में इसका  प्राइस Rs 8800 (PKR) पर था. नेस्ले पाकिस्तान लिमिटेड (Nestlé Pakistan) डेयरी, कन्फेक्शनरी, कॉफी, डेयरी, कन्फेक्शनरी, कॉफी जैसे खाद्य पदार्थ बनाती है.

पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड (PPL)
इस कंपनी का स्वामित्व पाकिस्तान राज्य के पास है  और इसका मुख्यालय कराची में है, वहां की वेबसाइट Investing.com के अनुसार वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का मुनाफा PKR 27837.44 मिलियन है जबकि पिछले साल कंपनी की कुल कमाई  PKR 32848.92 थी. पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड (PPL) कंपनी के शेयरों की प्राइस गुरुवार के दिन Rs 114.18 है, इस कंपनी का 52 सप्ताह का रेंज 55.90 - 137.90  है,  साथ ही मार्केट कैप स्टैंडर्ड कैपिटल के अनुसार 310.68 बिलियन है.

कोलगेट-पामोलिव 
इस कंपनी का मार्केट कैप स्टैंडर्ड कैपिटल के अनुसार 302 बिलियन है. कोलगेट-पामोलिव Colgate Palmolive (Pak) शेयर में एक साल में मामूली बढ़त देखने को मिली है और ये 994.27 (13 जून 2023) से गुरुवार के दिन Rs 1,247.65 (PKR) है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement