scorecardresearch
 

एक दिन पहले बेचे 5 करोड़ शेयर, अब अचानक CEO ने दिया इस्‍तीफा... गिरकर 15 रुपये पर आया स्टॉक!

EaseMy Trip CEO Resigns: नए साल के पहले ही दिन ट्रैवल सर्विस प्रोवाइडर ईज माय ट्रिप के सीईओ निशांत पिट्टी (Nishant Pitti) ने अपना इस्तीफा दे दिया है. कंपनी की ओर से ये जानकारी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर की गई है.

Advertisement
X
ईज माय ट्रिप के सीईओ ने 1 जनवरी 2025 को दिया इस्तीफा
ईज माय ट्रिप के सीईओ ने 1 जनवरी 2025 को दिया इस्तीफा

साल 2025 की शुरुआत ट्रैवल सर्विस प्रोवाइडर ईज माय ट्रिप के लिए झटके वाली हुई है. कंपनी के सीईओ (EaseMy Trip CEO) निशांत पिट्टी (Nishant Pitti) ने अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा 1 जनवरी 2025 को दिया और इसके पीछे व्यक्तिगत कारण बताए गए हैं. कंपनी की ओर से इस संबंध में जानकारी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई है. सीईओ के इस्तीफे की खबर का असर कंपनी के शेयर में गिरावट (EaseMy Trip Share Fall) के रूप में दिखाई दिया है.  

पिट्टी ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेची
रिपोर्ट के मुताबिक, बीते सोमवार को निशांत पिट्टी ने ब्लॉक डील के जरिए ईज ट्रिप प्लानर्स में अपनी बची हुई 14% हिस्सेदारी बेचने का इरादा जाहिर किया था, हालांकि, उन्होंने बीते कारोबारी दिन मंगलवार को इस दिशा में कदम आगे बढ़ाए, लेकिन अपनी कुल हिस्सेदारी में से सिर्फ 1.4% स्टेकहोल्डिंग बेची. इसके बाद कंपनी में उनकी मैजोरिटी स्टेकहोल्डिंग घटकर 12.8 फीसदी रह गई. इस डील के बाद कंपनी की कुल प्रमोटर होल्डिंग भी 50.38 फीसदी से घटकर 48.97 फीसदी रह गई है.

बताया गया कि 31 दिसंबर को EaseMyTrip के को-फाउंडर निशांत पिट्टी द्वारा 78.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों का एक ब्लॉक डील के जरिए बेचा गया है, जिसके तहत कंपनी में 4.99 करोड़ शेयर बेचे हैं. गौरतलब है कि ईज माय ट्रिप ब्रांड Easy Trup Planners के तहत काम करता है.

Advertisement

रिकांत पिट्टी को बनाा गया नया CEO
EaseMy Trip के प्रमोटरों में शामिल निशांत पिट्टी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए साल 2025 के पहले ही दिन 1 जनवरी से कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके रिजाइन के बाद कंपनी में बतौर चीफ फाइनेंशियल ऑफिर (CFO) काम कर रहे निशांत पिट्टी के भाई रिकांत पिट्टी को तत्काल प्रभाव से नया सीईओ नियुक्त कर दिया गया है. 

शेयर पर दिखा इस्तीफे का असर
ईज माय ट्रिप के सीईओ निशांत पिट्टी के अचानक अपने पद से इस्तीफा देने की खबर का असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिला है. Easy Trip Planners Share बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान लाल निशान पर ट्रेड करते हुए नजर आए और शेयर का भाव गिरकर 15 रुपये के करीब आ गया. गौरतलब है कि कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2800 करोड़ रुपये है. 

तीन भाइयों ने की थी कंपनी शुरू
ईजी ट्रिप प्लानर्स के रूप में भी जानी जाने वाली, EaseMyTrip को साल 2008 में तीन भाइयों- निशांत पिट्टी, प्रशांत पिट्टी, और रिकांत पिट्टी ने मिलकर शुरू किया था. यह कंपनी ट्रैवल वेबसाइट चलाती है जो फ्लाइट्स, होटलों, बस टिकटों और टूर पैकेजों पर डिस्काउंट देती है. यह कंपनी सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों में भी ट्रिप पैकेज मुहैया कराती है. साल 2021 में, EaseMyTrip भारतीय शेयर बाजारों (Indian Stock Market) में लिस्ट होने वाली पहली भारतीय ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी (OTA) बनी थी. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement