scorecardresearch
 

पछताएंगे नहीं! इस दिवाली सोना खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान

Gold: त्योहारी सीजन में सोने की खरीदारी बढ़ जाती है. दिवाली से पहले धनतेरस के दिन लोग जमकर सोना खरीदते हैं. आमतौर पर इस समय लोग सोने-चांदी के आभूषण खरीदने को ज्यादा तरजीह देते हैं. इस बार कोरोना का प्रकोप कम होने के कारण त्योहारी सीजन में सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद है.

Advertisement
X
धनतेरस पर सोना खरीदने के टिप्स.
धनतेरस पर सोना खरीदने के टिप्स.

लोग दिवाली (Diwali) की तैयारियों में जुटे हैं और साथ ही धनतरेस (Dhanteras 2022) पर खरीदारी की प्लानिंग भी कर रहे हैं. धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. हालांकि, त्योहारी सीजन में अभी से ही सर्राफा बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. धनतरेस के दिन कई लोग सोना खरीदकर निवेश की शुरुआत भी करते हैं. सोने की कीमतों में इन दिनों गिरावट देखने को मिल रही है. करवा चौथ पर लोगों ने जमकर सोने की खरीदारी की थी. अब व्यापारी उम्मीद कर रहे हैं कि धनतरेस के दिन भी सोने की जबरदस्त खरीदारी देखने को मिलेगी. अगर आप धनतरेस के दिन सोना खरीदने जा रहे हैं, तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें.

सोने को हमेशा संकट का साथी कहा जाता है. इसलिए जब आप सोना खरीदें, तो इसकी शुद्धता की जांच अच्छी तरह से करें. क्योंकि अगर कभी आपको इसे बेचने या गिरवी रखने की जरूरत पड़ी और सोने में मिलावट पाई गई, को कम कीमत मिलेगी. इसलिए सोना खरीदते वक्त सावधानी बरतें.

सर्टिफाइड सोना ही खरीदें

हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड सोना ही खरीदें. सरकार ने इसे अब अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा गोल्ड या ज्वैलरी खरीदते समय प्यूरिटी कोड, टेस्टिंग सेंटर मार्क, ज्वैलर का मार्क और मार्किंग की तारीख भी जरूर देख लें.

क्रॉस चेक कर लें रेट

सोने के सही वजन के अनुसार खरीदने के दिन इसकी कीमत कई और सोर्स से पता करें. जैसे आप ऑनलाइन इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर जाकर उस दिन का गोल्ड का भाव पता कर सकते हैं. सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग अलग होता है.   

Advertisement

बिल लेना न भूलें

सोना खरीदते समय कैश पेमेंट करना बड़ी गलती साबित हो सकती है. यूपीआई और नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना बेहतर रहता है. क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं. इसके बाद बिना बिल लिए दुकान से बाहर न निकलें. अगर ऑनलाइन ऑर्डर किया है, तो पैकिंग की जांच अच्छी तरह से कर लें.

भरोसेमंद ज्वैलर्स से खरीदें सोना

किसी भी तरह से ठगी से बचने के लिए हमेशा सोना भरोसेमंद ज्वैलर से ही खरीदें. ऐसे ज्वैलर्स टैक्स और तमाम तरह के दिशा-निर्देशों का सही से पालन करते हैं. क्योंकि उनकी एक गलती उनके ब्रॉड वैल्यू को नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए वो ग्राहकों के साथ फ्रॉड करने से बचते हैं.

मेकिंग चार्ज का ध्यान रखें

सोने का गहना खरीदते वक्त मेकिंग चार्ज का ध्यान जरूर रखें. मशीन से तैयार गहनों का मेकिंग चार्ज 3-25 फीसदी होता है. शुद्ध सोने का मेकिंग चार्ज सबसे कम होता है. कुछ कारीगर बारीक डिजाइन वाले गहने भी बनाते हैं. ऐसे गहनों पर मेकिंग चार्ज 30 फीसदी तक हो सकती है. हालांकि, इसमें हमेशा डिस्काउंट की गुंजाइश रहती है.

 

Advertisement
Advertisement