कोरोना संकट काल में टैक्सपेयर्स को रिफंड मिलने में तेजी आई है. आयकर विभाग के आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में अभी तक 24 लाख से अधिक करदाताओं को करीब 89 हजार करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया है.
क्या कहते हैं आंकड़े
चालू वित्त वर्ष में अभी तक 24 लाख से अधिक करदाताओं को 88,652 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए गए हैं. इसमें 23.05 लाख करदाताओं को जारी किया गया 28,180 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) और 1.58 लाख से अधिक करदाताओं को जारी किया गया 60,472 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर शामिल है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) व्यक्तिगत आयकर और कॉरपोरेट कर व्यवस्था का संचालन करता है.
CBDT has, so far, issued refunds of over Rs. 88,652 crore to more than 24.64 lakh taxpayers from 1st April, 2020 onwards. Income tax refunds of Rs. 28,180 crore have been issued in 23,05,726 cases & corporate tax refunds of Rs.60,472 crore have been issued in 1,58,280 cases.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) August 21, 2020
आपको बता दें कि सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा बढ़ा दी है. पहले आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा 31 जुलाई 2020 थी, जो अब बढ़कर 30 नवंबर 2020 हो गई है. हालांकि, जिन लोगों को रिफंड का इंतजार है, उन्हें क्लेम करने पर तुरंत पैसे मिल जाएंगे.
ये पढ़ें— कोरोना काल में तेजी से मिला टैक्स रिफंड, सरकार ने जारी किए 62 हजार करोड़
अगर आपको जल्द रिफंड चाहिए तो बैंक खाते को प्री-वैलिडेट (पहले से सत्यापित) करा लें. इससे रिफंड मिलने में देरी नहीं होगी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा कि अगर आपका कोई रिफंड बनता है तो वह आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर (CPC) के जरिए मिल जाएगा. हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आपका बैंक अकाउंट प्री-वैलिडेट हो. आप ऑनलाइन भी बैंक अकाउंट को प्री-वैलिडेट करा सकते हैं.