पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त भारत तकनीकी रूप से मंदी के दौर में चला गया है. सितंबर तिमाही में देश के सकल घरेलू उत्पाद में 7.5 फीसदी की गिरावट आयी है. इसके पहले जून की तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था में 23.9 फीसदी की भारी गिरावट आयी थी.
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान में खुला था, लेकिन थोड़ी ही देर में इसमें उतार-चढ़ाव होने लगा. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 110.02 अंकों की गिरावट के साथ 44,149.72 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 18.05 की गिरावट के साथ 12,968.95 पर बंद हुआ.
कैडिला हेल्थेकयर के शेयर शुक्रवार को 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गये. जायडस कैडिला ने कहा है कि वह कोविड-19 के टीके के दिसंबर में फेज 3 ट्रायल के लिए आवेदन करेगा. कंपनी इसे मार्च 2021 तक लॉन्च करने की योजना बना रही है. सुबह ही कैडिला का शेयर 4.42 फीसदी तेजी के साथ 441 रुपये पर खुला. कारोबार के दौरान दोपहर में यह 458.85 रुपये की 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया.
लोन मोरेटोरियम को आगे बढ़ाने और रियल एस्टेट, पावर कंपनियों को भी राहत देने की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई चल रही है. एक वकील विशाल तिवारी ने यह याचिका दायर की थी कि सुप्रीम कोर्ट लोन मोरेटोरियम को बढ़ाकर 31 मार्च, 2021 तक करने का निर्देश सरकार, रिजर्व बैंक को दे. इसके अलावा रियल एस्टेट और पावर कंपनियों की तरह से भी याचिका दायर की गयी है.
नवंबर महीने में चीन के मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) में बढ़त होने की उम्मीद है. रॉयटर्स पोल के मुताबिक नवंबर में चीन का PMI बढ़कर 51.5 तक पहुंच जाएगा. अक्टूबर महीने में यह 51.4 था.
प्राइवेट इक्विटी फर्म एवरस्टोर ग्रुप की कंपनी बर्गर किंग (Burger King India) ने शुक्रवार को अपने IPO का प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है. बर्गर किंग के IPO का प्राइस बैंड 59-60 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. बर्गर किंग का IPO 2 दिसंबर को आने वाला है.

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत तो हरे निशान में हुई, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बाजार में उतार-चढ़ाव आने लगा. सुबह 9.40 के बाद बाजार लाल निशान में चला गया. सुबह 9.50 तक तो सेंसेक्स में करीब 152 अंकों की गिरावट आ चुकी थी. सुबह 11.10 तक सेंसेक्स करीब 95 अंक और निफ्टी करीब 20 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 66 अंकों की तेजी के साथ 44,325 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25 अंकों की तेजी के साथ 13,012.05 पर खुला.
Cox & Kings के प्रमोटर पीटर केरकर को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है. कई बैंकों से करीब 5,500 करोड़ रुपये के लोन धोखाधड़ी के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. सबसे ज्यादा 2,267 करोड़ रुपये का बकाया येस बैंक का है.
इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी सितंबर में खत्म तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़े सरकार आज यानी शुक्रवार को जारी करेगी. ज्यादातर एजेंसियों ने जीडीपी में 5 से 10 फीसदी गिरावट का अनुमान लगाया है.
पेट्रोल-डीजल के दाम में पिछले कुछ दिनों से बढ़त देखी जा रही है. तेल कंपनियों ने शुक्रवार को दोनों ईंधन के दाम में भारी बढ़ोतरी की. दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 24 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी. दिल्ली में पेट्रोल 81.89 रुपये पर तो डीजल 71.86 रुपये प्रति लीटर पर चला गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में थोड़ी नरमी देखी गयी.