scorecardresearch
 
Advertisement

Business News Updates: सेंसेक्स 48 हजार के पार, लगातार 28 दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 जनवरी 2021, 10:05 PM IST

हफ्ते के पहले ​कारोबारी दिन शेयर बाजार की जबरदस्त शुरुआत हुई और सेंसेक्स 48 हजार के आंकड़े को पार कर गया, तो निफ्टी भी 14 हजार के पार खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 308 अंक की तेजी के साथ अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई 48,176.80 पर बंद हुआ. पेट्रोल-डीजल कीमत में पिछले 28 दिन से कोई बदलाव नहीं आया है. सोमवार को भी राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 73.87 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 83.71 रुपये प्रति लीटर के भाव पर टिका हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में मजबूती का रुख है और ब्रेंट क्रूड 52 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है. यहां पढ़ें कारोबार जगत की बड़ी खबरें...

पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
10:05 PM (4 वर्ष पहले)

केंद्र ने राज्यों को जारी की GST मुआवजे की 10वीं किस्त

Posted by :- Amit kumar Dubey

केंद्र सरकार ने दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और पुडुचेरी समेत 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को माल एवं सेवा कर GST क्षतिपूर्ति की 10वीं किस्त के रूप में कर्ज लेकर 6,000 करोड़ रुपये सोमवार को ट्रांसफर किए. वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी.

9:57 PM (4 वर्ष पहले)

एक महीने में निसान मैग्नाइट की 32 हजार से ज्यादा बुकिंग

Posted by :- Amit kumar Dubey

निसान मैग्नाइट (Magnite) भारत में 2 दिसंबर को महज 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च की गई थी. ग्राहकों के पास 5 लाख रुपये से कम कीमत में 31 दिसंबर तक यह SUV खरीदने का मौका था. ग्राहकों में इस कार को लेकर दीवानगी देखी जा रही है. महज एक महीने में 32,800 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है. 
 

8:48 PM (4 वर्ष पहले)

6 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची बेरोजगारी दर 

Posted by :- Amit kumar Dubey



कोरोना संकट की वजह से दिसंबर 2020 में बेरोजगारी दर बढ़कर 9.1 फीसदी पर पहुंच गई है. पिछले 6 महीनों में ये सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर है. नवंबर में 6.5 फीसदी दर्ज की गई थी. जबकि जून-2020 में बेरोजगारी दर 10.99 फीसदी थी. 

8:29 PM (4 वर्ष पहले)

BPCL से सरकार को बड़ी रकम मिलने की उम्मीद

Posted by :- Amit kumar Dubey

देश की दूसरी सबसे बड़ी तेल कंपनी बीपीसीएल की हिस्सेदारी खरीदने के लिए अमेरिकी कंपनियों द्वारा रुचि दिखाने की वजह से सरकार को दुगुनी या बड़ी कीमत मिलने की उम्मीद है.  BPCL में सरकार की 52.98 प्रतिशत हिस्से की बिक्री से 90 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. 

Advertisement
8:27 PM (4 वर्ष पहले)

विदेशों निवेशकों द्वारा दिसंबर में रिकॉर्ड निवेश

Posted by :- Amit kumar Dubey

भारतीय शेयर बाजारों में विदेशी निवेशकों ने दिसंबर महीने में करीब 68 हजार 558 करोड़ रुपये का निवेश किया है. कोरोना काल के दौरान बढ़ने वाले बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा किया गया ये सबसे बड़ा निवेश है.

3:55 PM (4 वर्ष पहले)

सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद 

Posted by :- Dinesh Agrahari

हफ्ते का पहला दिन शेयर बाजार के लिए नया रिकॉर्ड बनाने वाला साबित हुआ. सुबह सेंसेक्स 48 हजार के पार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला था. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 308 अंक की तेजी के साथ अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई 48,176.80 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114.40 अंकों की बढ़त के साथ 14,132.90 पर बंद हुआ. 

12:08 PM (4 वर्ष पहले)

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव

Posted by :- Dinesh Agrahari

सेंसेक्स के 48 हजार पार के रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुलने के बाद आज शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव दिख रहा है. सेंसेक्स सुबह 11 बजे के बाद ही लाल निशान में पहुंच गया और इसके बाद से इसमें उतार-चढ़ाव दिख रहा है. दोपहर 12.05 बजे सेंसेक्स 10 अंक की बढ़त में दिख रहा था. इसी तरह निफ्टी भी 11 बजे के आसपास लाल निशान में जाने के बाद अब हरे निशान में है. 

11:33 AM (4 वर्ष पहले)

सोने की कीमत 8 हफ्ते की ऊंचाई पर 

Posted by :- Dinesh Agrahari

कोरोना को लेकर कई देशों में फिर से सख्ती की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 8 हफ्ते की ऊंचाई तक पहुंच गया. हाजिर बाजार में सोना 1.1 फीसदी चढ़कर 1910.07 प्रति डॉलर तक पहुंच गया. यह 9 नवंबर के बाद का सर्वोच्च स्तर है. इंडिया बुलियन ऐंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक भारतीय बाजार में सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड का रेट 50,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है. 

Gold
9:22 AM (4 वर्ष पहले)

शेयर बाजार में जबरदस्त बढ़त, सेंसेक्स 48 हजार के पार 

Posted by :- Dinesh Agrahari

हफ्ते के पहले ​कारोबारी दिन शेयर बाजार की जबरदस्त शुरुआत हुई और सेंसेक्स 48 हजार के आंकड़े को पार कर गया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 241 अंकों की तेजी के साथ 48,109 पर खुला. सेंसेक्स ने पहली बार 48 हजार का आंकड़ा पार किया है, तो निफ्टी भी 14 हजार के पार खुला है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86 अंकों की बढ़त के साथ 14,104.35 पर खुला. एशियाई शेयर बाजारों में भी अच्छी तेजी देखी गयी, हालांकि टोक्यो में लॉकडाउन की खबरें आने के बाद इनकी बढ़त पर विराम लग गया. 
 

Advertisement
Advertisement