पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं केंद्र सरकार ने दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और पुडुचेरी समेत 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को माल एवं सेवा कर GST क्षतिपूर्ति की 10वीं किस्त के रूप में कर्ज लेकर 6,000 करोड़ रुपये सोमवार को ट्रांसफर किए. वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी.
निसान मैग्नाइट (Magnite) भारत में 2 दिसंबर को महज 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च की गई थी. ग्राहकों के पास 5 लाख रुपये से कम कीमत में 31 दिसंबर तक यह SUV खरीदने का मौका था. ग्राहकों में इस कार को लेकर दीवानगी देखी जा रही है. महज एक महीने में 32,800 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है.
कोरोना संकट की वजह से दिसंबर 2020 में बेरोजगारी दर बढ़कर 9.1 फीसदी पर पहुंच गई है. पिछले 6 महीनों में ये सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर है. नवंबर में 6.5 फीसदी दर्ज की गई थी. जबकि जून-2020 में बेरोजगारी दर 10.99 फीसदी थी.
देश की दूसरी सबसे बड़ी तेल कंपनी बीपीसीएल की हिस्सेदारी खरीदने के लिए अमेरिकी कंपनियों द्वारा रुचि दिखाने की वजह से सरकार को दुगुनी या बड़ी कीमत मिलने की उम्मीद है. BPCL में सरकार की 52.98 प्रतिशत हिस्से की बिक्री से 90 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
भारतीय शेयर बाजारों में विदेशी निवेशकों ने दिसंबर महीने में करीब 68 हजार 558 करोड़ रुपये का निवेश किया है. कोरोना काल के दौरान बढ़ने वाले बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा किया गया ये सबसे बड़ा निवेश है.
हफ्ते का पहला दिन शेयर बाजार के लिए नया रिकॉर्ड बनाने वाला साबित हुआ. सुबह सेंसेक्स 48 हजार के पार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला था. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 308 अंक की तेजी के साथ अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई 48,176.80 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114.40 अंकों की बढ़त के साथ 14,132.90 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 48 हजार पार के रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुलने के बाद आज शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव दिख रहा है. सेंसेक्स सुबह 11 बजे के बाद ही लाल निशान में पहुंच गया और इसके बाद से इसमें उतार-चढ़ाव दिख रहा है. दोपहर 12.05 बजे सेंसेक्स 10 अंक की बढ़त में दिख रहा था. इसी तरह निफ्टी भी 11 बजे के आसपास लाल निशान में जाने के बाद अब हरे निशान में है.
कोरोना को लेकर कई देशों में फिर से सख्ती की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 8 हफ्ते की ऊंचाई तक पहुंच गया. हाजिर बाजार में सोना 1.1 फीसदी चढ़कर 1910.07 प्रति डॉलर तक पहुंच गया. यह 9 नवंबर के बाद का सर्वोच्च स्तर है. इंडिया बुलियन ऐंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक भारतीय बाजार में सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड का रेट 50,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है.

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की जबरदस्त शुरुआत हुई और सेंसेक्स 48 हजार के आंकड़े को पार कर गया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 241 अंकों की तेजी के साथ 48,109 पर खुला. सेंसेक्स ने पहली बार 48 हजार का आंकड़ा पार किया है, तो निफ्टी भी 14 हजार के पार खुला है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86 अंकों की बढ़त के साथ 14,104.35 पर खुला. एशियाई शेयर बाजारों में भी अच्छी तेजी देखी गयी, हालांकि टोक्यो में लॉकडाउन की खबरें आने के बाद इनकी बढ़त पर विराम लग गया.