scorecardresearch
 
Advertisement

Business News Updates: शेयर बाजार ने पलटी मारी, नगरनार स्टील प्लांट के विनिवेश को कैबिनेट की मंजूरी

aajtak.in | 14 अक्टूबर 2020, 11:32 PM IST

आ​र्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएमडीसी) और नगरनार स्टील प्लांट के डीमर्जर को मंजूरी दे दी है. दोनों अलग कंपनियां होंगी. छत्तीसगढ़ के नगरनार स्टील प्लांट का बाद में विनिवेश होगा. कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत सपाट रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 2 अंक की गिरावट के साथ 40,623 पर खुला. कई घंटों तक लाल ​निशान में रहने के बाद शेयर बाजार ने दोपहर करीब 2.45 बजे के बाद जबरदस्त पलटी मारी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 169.23 अंकों की तेजी के साथ 40,794 पर और निफ्टी 36.55 अंक की तेजी के साथ 11,971 पर बंद हुआ.   

BSE BSE

कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत सपाट रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 2 अंक की गिरावट के साथ 40,623 पर खुला. 

 

11:32 PM (5 वर्ष पहले)

महिलाओं कारोबारियों को मिल रहा है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ: स्मृति ईरानी 

Posted by :- Amit kumar Dubey

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कहना है कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत देश भर की 15 करोड़ महिलाओं को गारंटीमुक्त ऋण प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि 6 लाख से अधिक महिलाओं के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा परिधान (पीपीई) के निर्माण में रोजगार के अवसर मिले हैं.

10:22 PM (5 वर्ष पहले)

चीन ने अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए मौके को भुनाया

Posted by :- Amit kumar Dubey

गीता गोपीनाथ ने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था में सुधार की बड़ी वजह यह है कि इस देश ने कोरोना को काबू में करने के लिए शुरुआत ही खूब टेस्ट किए. उसके बाद जब दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही थी तो चीन बड़े पैमाने पर मेडिकल एक्यूपमेंट एक्सपोर्ट कर रहा था. जिससे अर्थव्यवस्था नहीं बिगड़ी. 

चीन की अर्थव्यवस्था में मजबूती की वजह
चीन की अर्थव्यवस्था में मजबूती की वजह
10:20 PM (5 वर्ष पहले)

भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से उबरने की क्षमता: गीता गोपीनाथ

Posted by :- Amit kumar Dubey

इंडिया टुडे से खास बातचीत में आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से उबरने की क्षमता है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि दूसरी तिमाही से स्थिति बदलने लगेगी. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-2022 के जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 8.8 फीसदी कोई कठिन आंकड़ा नहीं है. अगर सही कदम उठाए गए भारत सरप्राइज कर सकता है.  

7:24 PM (5 वर्ष पहले)

 सालाना आधार इंफोसिस के मुनाफे में 21 फीसदी की बढ़ोतरी

Posted by :- Amit kumar Dubey

भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने अपने दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस तिमाही में इंफोसिस का कंसोलिडेटेड मुनाफा तिमाही आधार 14.4 फीसदी की बढ़त के साथ 4,845 करोड़ रुपये रहा है. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा करीब 21 फीसदी बढ़कर 4845 करोड़ रुपये रहा है. 

Advertisement
5:15 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना संकट की वजह से हुआ 7000 करोड़ का नुकसान

Posted by :- Amit kumar Dubey


फ्यूचर ग्रुप के संस्थापक किशोर बियानी ने बुधवार को कहा कि घरेलू रिटेल स्टोर बंद होने के कारण कोरोना महामारी के पहले तीन-चार महीनों में लगभग 7,000 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ, जिसके कारण उन्हें अपना कारोबार रिलायंस इंडस्ट्रीज को बेचना पड़ा. उन्होंने कहा कि स्टोर बंद होने की वजह से सबसे बड़ी समस्या किराया नहीं है, बल्कि लोन का ब्याज था.

4:46 PM (5 वर्ष पहले)

विदेश से सस्ते तेल खरीदेगी सरकार 

Posted by :- Dinesh Agrahari

केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने बताया कि कैबिनेट ने विदेशी बाजार से सस्ती दर पर कच्चा तेल खरीदने के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय को 3,874 करोड़ रुपये का आवंटन मंजूर किया है. उन्होंने बताया कि यूएई की अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी ने भारत में बड़े पैमाने पर तेल भंडार रखे हैं. इसके लिए खर्च कंपनी ही वहन कर रही है. इससे भारत की तेल सुरक्षा बढ़ी है. इसलिए सरकार ने उसके स्टोरेज केंद्र में कारोबार को सुगम बनाने के लिए कई जरूरी बदलावों को भी मंजूरी दी है. 

4:16 PM (5 वर्ष पहले)

एनएमडीसी और नगरनार स्टील प्लांट के डीमर्जर को मंजूरी 

Posted by :- Dinesh Agrahari

आ​र्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएमडीसी) और नगरनार स्टील प्लांट के डीमर्जर को मंजूरी दे दी है. दोनों अलग कंपनियां होंगी. डीमर्जर अप्रैल तक पूरा होगा. छत्तीसगढ़ के नगरनार स्टील प्लांट का बाद में विनिवेश होगा जो सितंबर 2021 तक होगा. 

3:52 PM (5 वर्ष पहले)

तेजी के साथ बंद हुआ बाजार 

Posted by :- Dinesh Agrahari

सपाट खुलने और कई घंटों तक लाल ​निशान में रहने के बाद शेयर बाजार ने दोपहर करीब 2.45 बजे के बाद जबरदस्त पलटी मारी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 169.23 अंकों की तेजी के साथ 40,794.74 पर और निफ्टी 36.55 अंक की तेजी के साथ 11,971.05 पर बंद हुआ. 

 

3:29 PM (5 वर्ष पहले)

शेयर बाजार ने पलटी मारी 

Posted by :- Dinesh Agrahari

लाल निशान में चल रहे शेयर बाजार ने दोपहर 2.45 के बाद जबरदस्त पलटी मारी है. दोपहर 3.20 तक सेंसेक्स 237 अंकों की उछाल के साथ 40,862 पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 3.20 तक 54 अंकों की उछाल के साथ 11,988 तक पहुंच गया.

Advertisement
2:36 PM (5 वर्ष पहले)

कर्नाटक बैंक के शेयर 6 फीसदी चढ़े 

Posted by :- Dinesh Agrahari

निजी क्षेत्र के  Karnataka बैंक के शेयर बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान 6 फीसदी चढ़ गये. कंपनी ने एक दिन पहले ही तिमाही नतीजों का ऐलान किया है जिसमें उसका मुनाफा करीब 13 फीसदी बढ़ गया है. दोपहर को कारोबार के दौरान इसका शेयर करीब 6 फीसदी बढ़ते हुए 44.55 पर पहुंच गया. 

1:14 PM (5 वर्ष पहले)

कैबिनेट, सीसीईए की बैठक खत्म, 4 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस 

Posted by :- Dinesh Agrahari

केंद्रीय मंत्रिमंडल और आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक खत्म हो गई है. इसमें क्या अहम निर्णय हुए हैं, इसके बारे में शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी मिलेगी. 

12:15 PM (5 वर्ष पहले)

सितंबर में थोक महंगाई भी बढ़ी 

Posted by :- Dinesh Agrahari


सितंबर में थोक महंगाई भी बढ़कर 1.32 फीसदी तक पहुंच गई है. एक साल पहले इसी अवधि में यानी सितंबर 2019 में यह 0.33 फीसदी थी. इसके पहले सितंबर में खुदरा महंगाई आठ साल के हाई लेवल 7.34 फीसदी पर पहुंच गई थी. 

12:12 PM (5 वर्ष पहले)

कैबिनेट और सीसीईए की बैठक शुरू 

Posted by :- Dinesh Agrahari

केंद्रीय मंत्रिमंडल और आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज की बैठक में एनएमडीसी के डीमर्जर प्रस्ताव पर फैसला हो सकता है. इसी तरह क्रूड ऑयल रिजर्व बनाने पर भी बड़ा फैसला हो सकता है. 
 

11:49 AM (5 वर्ष पहले)

प्रति व्यक्ति जीडीपी में बांग्लादेश से भी पिछड़ सकता है भारत 

Posted by :- Dinesh Agrahari

भारत साल 2020 में प्रति व्यक्ति जीडीपी में बांग्लादेश से भी पिछड़ सकता है. कोरोना संकट की वजह से अर्थव्यवस्था में आई भारी गिरावट इसकी वजह होगी. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति जीडीपी 1,888 डॉलर रह सकती है, जबकि भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी 1,877 डॉलर ही रह सकती है. 

IMF
Advertisement
10:18 AM (5 वर्ष पहले)

शेयर बाजार की गिरावट बढ़ी 

Posted by :- Dinesh Agrahari

सपाट शुरुआत के बाद भारतीय शेयर बाजार की गिरावट बढ़ती जा रही है. सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स 236 अंकों की गिरावट के साथ 40,389 पर पहुंच गया. निफ्टी 82 अंकों की गिरावट के साथ 11,852 पर पहुंच गया. 

Advertisement
Advertisement