RIL सिंगापुर की एक मध्यस्थता अदालत (आर्बिट्रेशन कोर्ट) ने एमेजॉन के पक्ष में फैसला देते हुए फ्यूचर रिटेल और रिलायंस के बीच हो रही डील पर शनिवार को रोक लगा दी है.
कोटक महिंद्रा बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. अब इस बैंक में एफडी पर ब्याज दरें 2.50 से 5 फीसदी के बीच होंगी. बैंक की सात दिन से 30 दिन की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 2.5 फीसदी, 31 से 90 दिन की एफडी पर 3 फीसदी और 91 से 179 दिन की एफडी पर ब्याज दर 3.5 फीसदी हो गई है.नई दरें 22 अक्टूबर से लागू गई हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया एनर्जी फोरम सेरावीक में कहा कि यह वर्ष ऊर्जा क्षेत्र के लिए चुनौतियों से भरा रहा, ऊर्जा की मांग एक तिहाई तक गिर गई, निवेश से जुड़े निर्णयों पर भी असर पड़ा, अगले कुछ वर्षों तक ऊर्जा की मांग पर भी असर रह सकता है, लेकिन भारत ने लंबी अवधि में ऊर्जा की खपत को करीब दोगुना तक कर दिया है.
वित्त वर्ष 2018-19 के लिए सालाना जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि और ऑडिट रिपोर्ट (5 करोड़ से अधिक टर्नओवर वालों के लिए) जमा करने की लास्ट डेट बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई है. साथ ही ऐसे करदाता जिनके रिटर्न में ऑडिट रिपोर्ट लगानी पड़ती है, वे 31 जनवरी 2021 तक रिटर्न दाखिल कर सकेंगे.
भारतीय रेल की कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड अपना आईपीओ (IPO) लाने जा रही है. इसके लिए रेलटेल ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास दस्तावेज यानी ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किए हैं. कंपनी ने इस IPO के जरिये कुल 700 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.
सोमवार को सपाट शुरुआत के थोड़ी ही देर बाद शेयर बाजार लाल निशान में पहुंच गये थे.इसके बाद से शेयर बाजार की गिरावट बढ़ती गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 540 अंक टूटकर 40,145.50 पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 162.60 अंक टूटकर 11,767.75 पर पहुंच गया.
कोटक महिंद्रा बैंक के सितंबर तिमाही के मुनाफे में 27 फीसदी की अच्छी बढ़त हुई है. इस दौरान बैंक को 2,184 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. टैक्स दर घटने, बैड लोन की प्रोविजनिंग कम होने से कोटक महिंद्रा बैंक को यह फायदा हुआ है. पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक को 1,724 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

सपाट शुरुआत के थोड़ी ही देर बाद शेयर बाजार लाल निशान में पहुंच गये थे. इसके बाद से शेयर बाजार की गिरावट बढ़ती गई. दोपहर 12.50 बजे तक सेंसेक्स 486 अंकों की गिरावट के साथ 40,199 पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 148 अंकों की गिरावट के साथ 11,782 पर पहुंच गया.

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 36 अंक की गिरावट के साथ 40,649 पर खुला, जबकि तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7 अंक की तेजी के साथ 11,937 पर खुला. हालांकि बाद में निफ्टी भी लाल निशान में पहुंच गया.