scorecardresearch
 
Advertisement

Business News Updates: शेयर बाजार में भारी गिरावट से सेंसेक्स 540 अंक टूटा, रिलायंस की डील पर रोक

aajtak.in | नई दिल्ली | 27 अक्टूबर 2020, 5:44 PM IST

सोमवार को सपाट शुरुआत के थोड़ी ही देर बाद शेयर बाजार लाल निशान में पहुंच गये थे. इसके बाद से शेयर बाजार की गिरावट बढ़ती गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 540 अंक टूटकर 40,145.50 पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 162.60 अंक टूटकर 11,767.75 पर पहुंच गया. सिंगापुर की एक मध्यस्थता अदालत (आर्बिट्रेशन कोर्ट) ने एमेजॉन के पक्ष में फैसला देते हुए फ्यूचर रिटेल और रिलायंस के बीच हो रही डील पर शनिवार को रोक लगा दी है. इसके बावजूद रिलायंस ने भरोसा जताया है कि वह यह डील समय से पूरा कर लेगी. यहां पढ़ें कारोबार जगत की सभी प्रमुख खबरें...

RIL RIL

सिंगापुर की एक मध्यस्थता अदालत (आर्बिट्रेशन कोर्ट) ने एमेजॉन के पक्ष में फैसला देते हुए फ्यूचर रिटेल और रिलायंस के बीच हो रही डील पर शनिवार को रोक लगा दी है. 

11:06 PM (5 वर्ष पहले)

कोटक महिंद्रा बैंक FD पर ब्याज दरों में किया बदलाव

Posted by :- Amit kumar Dubey


कोटक महिंद्रा बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. अब इस बैंक में एफडी पर ब्याज दरें 2.50 से 5 फीसदी के बीच होंगी. बैंक की सात दिन से 30 दिन की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 2.5 फीसदी, 31 से 90 दिन की एफडी पर 3 फीसदी और 91 से 179 दिन की एफडी पर ब्याज दर 3.5 फीसदी हो गई है.नई दरें 22 अक्टूबर से लागू गई हैं.
 

11:01 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना संकट की वजह से ऊर्जा की मांग एक तिहाई तक गिरावट: पीएम मोदी 

Posted by :- Amit kumar Dubey

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया एनर्जी फोरम सेरावीक में कहा कि यह वर्ष ऊर्जा क्षेत्र के लिए चुनौतियों से भरा रहा, ऊर्जा की मांग एक तिहाई तक गिर गई, निवेश से जुड़े निर्णयों पर भी असर पड़ा, अगले कुछ वर्षों तक ऊर्जा की मांग पर भी असर रह सकता है, लेकिन भारत ने लंबी अवधि में ऊर्जा की खपत को करीब दोगुना तक कर दिया है.
 

8:16 PM (5 वर्ष पहले)

GST रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर  

Posted by :- Amit kumar Dubey

वित्त वर्ष 2018-19 के लिए सालाना जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि और ऑडिट रिपोर्ट (5 करोड़ से अधिक टर्नओवर वालों के लिए) जमा करने की लास्ट डेट बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई है. साथ ही ऐसे करदाता जिनके रिटर्न में ऑडिट रिपोर्ट लगानी पड़ती है, वे 31 जनवरी 2021 तक रिटर्न दाखिल कर सकेंगे. 
 

5:21 PM (5 वर्ष पहले)

रेलवे की कंपनी रेलटेल IPO लाने की तैयारी में 

Posted by :- Amit kumar Dubey


भारतीय रेल की कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड अपना आईपीओ (IPO) लाने जा रही है. इसके लिए रेलटेल ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास दस्तावेज यानी ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किए हैं. कंपनी ने इस IPO के जरिये कुल 700 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. 

Advertisement
3:52 PM (5 वर्ष पहले)

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 540 अंक टूटा 

Posted by :- Dinesh Agrahari

सोमवार को सपाट शुरुआत के थोड़ी ही देर बाद शेयर बाजार लाल निशान में पहुंच गये थे.इसके बाद से शेयर बाजार की गिरावट बढ़ती गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 540 अंक टूटकर 40,145.50 पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 162.60 अंक टूटकर 11,767.75 पर पहुंच गया. 

3:40 PM (5 वर्ष पहले)

कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 27 फीसदी बढ़ा 

Posted by :- Dinesh Agrahari

कोटक महिंद्रा बैंक के सितंबर तिमाही के मुनाफे में 27 फीसदी की अच्छी बढ़त हुई है. इस दौरान बैंक को 2,184 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. टैक्स दर घटने, बैड लोन की प्रोविजनिंग कम होने से कोटक महिंद्रा बैंक को यह फायदा हुआ है. पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक को 1,724 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. 

Kotak Mahindra
12:57 PM (5 वर्ष पहले)

शेयर बाजार की गिरावट बढ़ी, सेंसेक्स 486 अंक टूटा 

Posted by :- Dinesh Agrahari

सपाट शुरुआत के थोड़ी ही देर बाद शेयर बाजार लाल निशान में पहुंच गये थे. इसके बाद से शेयर बाजार की गिरावट बढ़ती गई. दोपहर 12.50 बजे तक सेंसेक्स 486 अंकों की गिरावट के साथ 40,199 पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 148 अंकों की गिरावट के साथ 11,782 पर पहुंच गया. 

Share Market
Share Market
9:26 AM (5 वर्ष पहले)

शेयर बाजार की सपाट शुरुआत 

Posted by :- Dinesh Agrahari

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 36 अंक की गिरावट के साथ 40,649 पर खुला, जबकि तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7 अंक की तेजी के साथ 11,937 पर खुला. हालांकि बाद में निफ्टी भी लाल निशान में पहुंच गया. 

Advertisement
Advertisement