scorecardresearch
 

हवाई ईंधन के दाम में भारी कमी, क्या अब किराया घटाएंगी एयरलाइंस?

ATF Price: एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भारी कटौती की गई है. यह एयरलाइंस के लिए बड़ी राहत है. कुछ महीने पहले एयरलाइंस ने ईंधन की बढ़ती लागत का हवाला देकर ही किराये में भारी बढ़त की थी. 

Advertisement
X
हवाई ईंधन में मिली राहत (फाइल फोटो: Reuters)
हवाई ईंधन में मिली राहत (फाइल फोटो: Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एयरलाइंस को मिली राहत
  • कई राज्यों ने घटाए थे टैक्स

पेट्रोलियम कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) यानी हवाई ईंधन की कीमतों में 3,302.25 रुपये प्रति किलो लीटर (KL) की भारी कटौती कर दी है. यह घरेलू एयरलाइंस के लिए बड़ी राहत है जो लगातार महंगे ईंधन का रोना रो रही थीं. 

अब देखना यह है कि एयरलाइंस इस राहत को ग्राहकों तक पासऑन करते हैं या नहीं. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले एयरलाइंस ने ईंधन की बढ़ती लागत का हवाला देकर ही किराये में भारी बढ़त की थी. 

अब कितना हुआ किराया 

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, इस कटौती के साथ ही दिल्ली में डोमेस्टि‍क एयरलाइंस के लिए एटीएफ की कीमत घटकर 77,532.79 रुपये प्रति किलोलीटर (KL) रह गई है. इसी तरह मुंबई में कीमत 75,944.70/kL, कोलकाता में कीमत 81,642.13/kL और चेन्नई में कीमत 811.54/kL हो गई है. 

गौरतल‍ब है कि केंद्र सरकार के अनुरोध पर कई राज्यों ने ATF यानी जेट फ्यूल में एक्साइज ड्यूटी में कटौती की है. एटीएफ एयरलाइंस के ऑपरेशनल कॉस्ट का बड़ा हिस्सा होता है. इसकी वजह से ही एयरलाइंस ने किराये में बढ़ोतरी की थी. 

Advertisement

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंध‍िया ने कुछ दिनों पहले कहा था, 'मौजूदा कर ढांचे में आप एक मजबूत सिविल एविएशन सेक्टर मुमकिन नहीं है.' 

राज्यों ने घटाए थे टैक्स 

मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल और इंदौर के एयरपोर्ट पर एटीएफ में 4 फीसदी की एक्साइज ड्यूटी कटौती की थी. इसी तरह त्रिपुरा और हरियाणा ने भी एटीएफ पर टैक्स में 1 फीसदी की कटौती की थी. अंडमान एवं निकोबार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड ने भी टैक्स में कटौती की थी. 

नागर विमानन मंत्रालय ने अगस्त महीने में हवाई किराये में 12.5 फीसदी की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया था. हवाई किराये की मिनिमम और मैक्सिमम दोनों ही वैल्यू में बढ़ोतरी की गई है. 

(www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित) 

 

Advertisement
Advertisement