एबीजी शिपयार्ड बैंक धोखाधड़ी (ABG Shipyard Bank Scam) मामले में सीबीआई अब अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक जांच एजेंसी ने कंपनी के डायरेक्टर और प्रमोटरों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है और बॉर्डर एजेंसियों को सचेत रहने के लिए कहा है.
नोटिस में इन लोगों के नाम शामिल
सीबीआई ने जो नोटिस जारी किया है उसमें एबीजी शिपयार्ड से जुड़े ऋषि अग्रवाल, संतनाम मुथुस्वामी, अश्विनी कुमार, सुशील कुमार अग्रवाल और रवि विमल नेवेटिया शामिल हैं. सीबीआई ने यह लुक आउट नोटिस इसलिए जारी किया है कि ताकि इनमें से कोई भी व्यक्ति देश छोड़कर जाने का प्रयास नहीं करे.
लुक आउट नोटिस में जांच एजेंसी सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी, बंदरगाहों और सड़क सीमा पर सुरक्षा कर रहे जवानों को इन सभी लोगों के बारे में सूचित कर देती है. सीबीआई के प्रवक्ता आर. सी. जोशी का कहना है कि सभी आरोपी भारत में रहते हैं. इसी के मद्देनजर आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मुख्य आरोपी के खिलाफ पहले ही 2019 में लुक आउट नोटिस जारी करवाया था.
एबीजी शिपयार्ड का बैंक घोटाला
देश की सबसे बड़ी निजी शिपयार्ड कंपनी एबीजी शिपयार्ड पर सीबीआई ने 22,842 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. आरोप है कि कंपनी ने 28 बैंकों के कंसोर्टियम से कर्ज लेकर ये धोखाधड़ी की. इसमें एसबीआई अकेले का हिस्सा 2,468.51 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें: