scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

Indian Billionaires: ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर, $100 अरब क्लब में सिर्फ एक नाम

भारत में बढ़ रही अमीरों की तादाद
  • 1/6

भारत में अमीरों (India's Richest) की तादाद बढ़ रही है और लगातार नए अरबपति (Billionaire) बन रहे हैं.  देश के 10 सबसे बड़े अरबपतियों की बात करें, तो नंबर-1 और नंबर-2 पर मुकेश अंबानी-गौतम अडानी लंबे समय से काबिज हैं, जबकि तीसरे पायदान पर महिला अरबपति सावित्री जिंदल का दबदबा बना हुआ है. हालांकि, दुनिया के सबसे बड़े अरबपतियों की लिस्ट देखें, तो भारतीय अमीरों में सिर्फ एक नाम 100 अरब डॉलर क्लब में शामिल है. 

मुकेश अंबानी की संपत्ति $100 अरब के पार
  • 2/6

मुकेश अंबानी की संपत्ति $100 अरब के पार
मार्केट वैल्यू के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी एकमात्र भारतीय अरबपति हैं, जो 100 Billion Dollar Club में शामिल हैं. फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, Mukesh Ambani Networth 104.6 अरब डॉलर है.  

दूसरे पायदान पर गौतम अडानी का कब्जा 
  • 3/6

दूसरे पायदान पर गौतम अडानी का कब्जा 
भारतीय अमीरों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी लंबे समय से अपना कब्जा जमाए हुए हैं. गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) 62.3 अरब डॉलर है. बता दें कि अडानी ग्रुप की 10 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं और हिंडनबर्ग मामले से उबरते हुए समूह की कंपनियों ने तेज वापसी की है.

Advertisement
ये महिला अरबपति भी कम नहीं
  • 4/6

ये महिला अरबपति भी कम नहीं
भारतीय अमीरों की सूची में देखें, तो महिला अरबपति (Women Billionaire) 75 साल की सावित्री जिंदल भी रईसी में किसी से कम नहीं है और संपत्ति के हिसाब से तीसरे पायदान पर काबिज हैं. साल 2005 से ही ओपी जिंदल ग्रुप की बागडोर संभाल रहीं सावित्री जिंदल की नेटवर्थ (Savitri Jindal Networth) 36.4 अरब डॉलर है. इस आंकड़े के साथ ये देश की सबसे अमीर महिला भी हैं. 

HCL फाउंडर चौथे सबसे अमीर
  • 5/6

HCL फाउंडर चौथे सबसे अमीर
चौथे सबसे अमीर भारतीय एचसीएल फाउंडर शिव नादर हैं. इनकी नेटवर्थ (Shiv Nadar Networth) 35.8 अरब डॉलर है. न सिर्फ अमीरों की लिस्ट में ये टॉप रैंकिंग में शामिल हैं, बल्कि ये देश के सबसे बड़े दानवीर भी हैं. बीते साल हुरुन परोपकार लिस्ट 2025 में शिव नादर 2708 करोड़ रुपये का दान करके टॉप पर रहे थे. एक और खास बात ये है कि शिव नादर एंड फैमिली बीते पांच सालों में चार बार भारत में सबसे ज्यादा दान देने के मामले में टॉप पर रहे हैं. HCL का कारोबार 60 देशों में फैला हुआ है. 

ये नाम भी Top-10 लिस्ट में शामिल 
  • 6/6

ये नाम भी Top-10 लिस्ट में शामिल 
फोर्ब्स बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, देश के 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में अन्य रईसों की बात करें, तो पांचवे सबसे अमीर 25.5 अरब डॉलर के साथ दिलीप संघवी हैं, इसके अलावा छठे सबसे रईस स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल हैं, जिनकी संपत्ति 24.2 अरब डॉलर है. 21.1 अरब डॉलर के साथ KMBirla सातवें और साइरस पूनावाला 20.2 अरब डॉलर के साथ आठवें नंबर पर हैं. इसके अलावा नौवें पायदान पर 15.5 अरब डॉलर के साथ राधा किशन दमानी और 10वें नंबर पर बैंकर उदय कोटक 14.8 अरब डॉलर के साथ हैं. 

Advertisement
Advertisement