scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

Anil Ambani से महंगे घर में रहते हैं ये अरबपति, कोना-कोना आलीशान... कीमत 6000 करोड़!

गौतम सिंघानिया का घर देश के सबसे महंगे घरों में शामिल
  • 1/6

देश के सबसे महंगे घरों की बात होती है, तो सबसे ऊपर रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का एंटीलिया (Mukesh Ambani Antilia) आता है. देश के टॉप-10 सबसे महंगे घरों की लिस्ट में उनके भाई अनिल अंबानी का घर एबोड (Anil Ambani Abode House) भी शामिल है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5000 करोड़ रुपये बताई जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन बिजनेसमैन Gautam Singhania इससे भी महंगे घर में रहते हैं और इनका कारोबार देश-विदेश में फैला हुआ है. 

देश का दूसरा सबसे महंगा घर है JK House
  • 2/6

देश का दूसरा सबसे महंगा घर है JK House
भारतीय फैब्रिक और फैशन रिटेलर रेमंड ग्रुप (Raymond Group) के चेयरमैन गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) का मुंबई स्थित घर जेके हाउस (JK House) देश के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर आता है. ये आलीशान इमारत Mumbai के अल्टामाउंट रोड पर है, जहां मुकेश अंबानी का Antilia House है. 

इस घर की कीमत 6000 करोड़!
  • 3/6

इस घर की कीमत 6000 करोड़!
मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक में खड़ी ये गगनचुंबी JK House 145 मीटर ऊंची है. रिपोर्ट्स की मानें, तो ये भारत की दूसरी सबसे ऊंची निजी बिल्डिंग भी है, जिसमें 30 मंजिल हैं. अगर बात कीमत की करें, तो ये करीब 6,000 करोड़ रुपये अनुमानित बताई जाती है और इस हिसाब से ये जेके हाउस Anil Ambani के घर एबोड से भी महंगा होता है. 

Advertisement
एक से बढ़कर एक लग्जरी सुविधाएं
  • 4/6

एक से बढ़कर एक लग्जरी सुविधाएं
Gautam Singhania के इस घर में एक से बढ़कर एक लग्जरी सुविधाएं हैं. ऊपरी मंजिलों में हर फ्लोर पर हरे-भरे बागीचों और फूलों के लिए गार्डन डेवलप किया गया है, जो इसकी हरएक मंजिल को अलग लुक देता है. बिल्डिंग में दो स्वीमिंग पूल, हेलीपैड, स्पा, जिम, मनोरंजन के साधन मौजूद हैं. इसके अलावा ऊपरी मंजिलें अलग-अलग रेजिडेंशियल सेक्टर्स में बांटी गई हैं, जो इसलिए किया गया है कि परिवार का हर मेंबर अपनी प्राइवेसी के साथ यहां रह सके.

5 मंजिलें सिर्फ कार कलेक्शन के लिए 
  • 5/6

5 मंजिलें सिर्फ कार कलेक्शन के लिए 
रेमंड चीफ का ये घर बाहर से ही नहीं, बल्कि अंदर से भी किसी राजमहल से कम नहीं है. इसकी शुरुआती पांच मंजिलें तो सिर्फ अरबपति कारोबारी के शानदार कार कलेक्शन की पार्किंग के लिए ही रिजर्व रखी गई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम सिंघानिया के पास Lamborghini Gallardo LP570 Superleggera, Lotus Elise convertible, Nissan Skyline GTR,  Ferrari 458 Italia और Audi Q7 समेत अन्य कारें हैं. 
 

अनिल अंबानी का 5000 करोड़ का घर 
  • 6/6

अनिल अंबानी का 5000 करोड़ का घर 
बात अगर मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी के घर (Anil Ambani House) की करें, तो इसका नाम Abode है और ये 17 मंजिला आलीशान इमारत है. मुंबई के पाली हिल में स्थित 16000 वर्ग फुट में फैली इस बिल्डिंग की कीमत करीब 5000 करोड़ रुपये है. ये भी लग्जरी सुविधाओं से लैस है, जिसमें हैलीपैड, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल समेत अन्य शामिल हैं. 

Advertisement
Advertisement